जयपुर. शहर घूमने आने वाले पर्यटकों के लिए राहत की खबर है. झालाना लेपर्ड रिजर्व (Leopard Reserve) और स्मृति वन पर्यटकों के लिए एक बार फिर से खोल दिए गए हैं. लंबे समय बाद स्मृति वन खुलने से पर्यटक काफी उत्साहित नजर आए. शुक्रवार को करीब 55 दिन के इंतजार के बाद पर्यटक लेपर्ड सफारी करने पहुंचे. झालाना लेपर्ड सफारी सिर्फ सुबह की पारी में पर्यटकों के लिए शुरू की गई है.
झालाना लेपर्ड रिजर्व हमेशा से ही पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहता है. यहां पर दो पारी में लेपर्ड सफारी करवाई जाती है. कोरोना काल में सफारी को 17 अप्रैल से बंद कर दिया गया था. करीब 2 महीने बाद लेपर्ड सफारी केवल एक पारी में शुरू की गई है. सुबह की पहली पारी में 5:45 से 8:30 बजे तक लेपर्ड सफारी करवाई जाती है.
लेपर्ड सफारी का लुत्फ
सफारी शुरू होने के पहले दिन शुक्रवार को करीब 28 पर्यटकों ने लेपर्ड सफारी का लुत्फ उठाया. फिलहाल 10 जिप्सियां पर्यटकों के लिए हैं. प्रत्येक जिप्सी में 6 पर्यटक सफारी कर सकते हैं. पर्यटकों के लिए ऑनलाइन बुकिंग (Online Booking) व्यवस्था रखी गई है, ताकि कोरोना संक्रमण से भी बचाव हो सके.
![Jhalana Leopard Safari, लेपर्ड साइटिंग से रोमांचित हुए पर्यटक](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-jpr-jhalana-safari-02-wt-rj10003_11062021131017_1106f_1623397217_899.jpg)
झालाना लेपर्ड रिजर्व के क्षेत्रीय वन अधिकारी जनेश्वर चौधरी ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि 17 अप्रैल को झालाना लेपर्ड सफारी को बंद कर दिया गया था. शुक्रवार को फिर से कोविड प्रोटोकॉल (Covid Protocol) की पालना के साथ सफारी शुरू की गई है. पर्यटक वाहनों को सफारी से पहले सैनिटाइज करवाया गया है. इसी तरह आगे भी सैनिटाइज करने के बाद ही सफारी करवाई जाएगी.
फिलहाल सुबह के समय ही सफारी
स्टाफ और पर्यटक को भी कोविड प्रोटोकॉल की पालना सुनिश्चित करवाई जा रहे है. पर्यटकों से अपील की जा रही है कि मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करें. लेपर्ड सफारी दो पारियों में होती थी. फिलहाल एक पारी में सफारी शुरू की गई है. शाम को 5:00 बजे के बाद कर्फ्यू रहता है. इसलिए शाम के समय सफारी फिलहाल बंद रखी गई है.
![Jhalana Leopard Safari, लेपर्ड साइटिंग से रोमांचित हुए पर्यटक](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-jpr-jhalana-safari-02-wt-rj10003_11062021131017_1106f_1623397217_258.jpg)
शुक्रवार को जिप्सियां सफारी के लिए जंगल में गईं थीं. जिनमें करीब 28 पर्यटकों ने लेपर्ड सफारी का आनंद लिया. लॉकडाउन के दौरान भी जंगल में तमाम व्यवस्थाएं सुचारू रखी गईं थीं. वन्यजीवों के लिए खाने-पीने के लिए भी तमाम व्यवस्थाओं का ध्यान रखा गया.
शुक्रवार को लेपर्ड सफारी के दौरान पर्यटकों को मादा लेपर्ड की साइटिंग हुई, जिससे पर्यटक काफी उत्साहित हुए. पहले 5 व्हीकल ऑनलाइन और 5 ऑफलाइन बुकिंग के लिए होते थे, लेकिन अब सभी 10 व्हीकल्स को ऑनलाइन कर दिया गया है. 11 जून से लेपर्ड सफारी शुरू हुई है, उम्मीद है कि लेपर्ड सफारी पहले की तरह आकर्षण का केंद्र बनी रहेगी.