जयपुर. राजधानी की मुरलीपुरा थाना इलाके में स्थित ज्वैलरी की दुकान में बदमाशों ने हथियार के दम पर शनिवार को लाखों रुपए के गहने लूट लिए. फिलहाल, सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी कराई, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग सका है.
बता दें कि पुलिस ने ज्वैलर्स की लूटी गई स्कॉर्पियो गाड़ी और वारदात में प्रयुक्त चोरी की स्कूटी बरामद कर ली है. मुरलीपुरा थानाधिकारी रामावतार ताखड़ ने बताया कि बेनाड रोड पर नाडी का फाटक के पास बालाजी ज्वैलर्स में लूट की वारदात हुई. घटनाक्रम के मुताबिक, दोपहर करीब दो बजे दुकान में ज्वैलर्स दिनेश सैनी बैठा हुआ था. उसी दौरान स्कूटी सवार तीन लड़के दुकान पर आए और हथियार के दम पर ज्वैलर्स से करीब 90 लाख रुपए की कीमत के सोने-चांदी के गहने, मोबाइल और उसकी स्कॉर्पियो गाड़ी लूटकर ले गए.
यह भी पढ़ें: जयपुर: दिनदहाड़े बैंक के बाहर 31 लाख 55 हजार रुपए की लूट, शहर में नाकाबंदी
बदमाशों के जाने के बाद तुरंत ज्वैलर्स दिनेश ने मुरलीपुरा थाने को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाए ज्वैलर्स की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में बदमाशों की करतूत कैद हो गई. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी, पुलिस को ज्वैलर्स की लूटी गई स्कॉर्पियो गाड़ी दौलतपुरा टोल के पास मिल गई है.
वहीं, लूट की वारदात में प्रयुक्त स्कूटी भी बरामद कर ली गई है, जो मानसरोवर इलाके से चुराई गई थी. लूट में शामिल बदमाशों को पकड़ने के लिए राजधानी जयपुर में सभी जगह नाकाबंदी कर दी गई है.