जयपुर. राजधानी जयपुर में एचआईवी बच्चों के लिए श्वेतांबर जैन प्रीमियर लीग का आयोजन होने जा रहा है. शुक्रवार से होने वाले इस टूर्नामेंट को लेकर आयोजकों ने ट्रॉफी और टीमों की जर्सी लॉन्च की. इस टूर्नामेंट में मेल और फीमेल की कुल 25 टीमें हिस्सा लेंगी. इस आयोजन में शहर के कई स्वयंसेवी संस्थान भी हिस्सा ले रहे है.
शहर के टोंक रोड स्थित होटल में अंडर आर्मर इंडिया की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में SJPL तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर कॉन्फ्रेंस आयोजित हुई. जिसमें आयोजक अमित सुराणा और कल्पना राहुल कोठारी ने बताया कि टूर्नामेंट 22 नवंबर से एसजे स्कूल में आयोजित होगा. लेकिन 24 नवंबर को होने वाला एग्जीबिशन क्रिकेट मैच टूर्नामेंट का स्पेशल अट्रैक्शन रहेगा. क्योंकि 24 नवंबर को होने वाला टूर्नामेंट दो एनजीओ के बीच खेला जाएगा. जो एचआईवी चिल्ड्रंस को जागरूक करने का काम करेगा.
पढ़ें- Breaking News...जयपुर के निशानेबाज दिव्यांश ने आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में जीता गोल्ड
बता दें कि अंडर आर्मर इंडिया अभी जयपुर में पहला टूर्नामेंट करवा रहा है और आगे यह स्टेट लेवल पर भी टूर्नामेंट करवाएगा. जिसमें आईएएस और आरएएस लेवल के क्रिकेट टूर्नामेंट शामिल होंगे. जिसमें कोई भी कम्युनिटी इस टूर्नामेंट में शामिल हो सकती है. साथ ही कांफ्रेंस में मौजूद नितिन जैन ने बताया कि अंडर आर्मर क्रिकेट में लगभग 10 एनजीओ और चैरिटी सेंटर हिस्सा लेंगे. उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट को 2 कैटेगरी में डिवाइड किया गया है. जिसमें कुल 25 टीमें पार्टिसिपेट कर रही है.