जयपुर. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा जेईई मेन की परीक्षा हो रही है. राजस्थान में जयपुर, कोटा, अजमेर, अलवर, उदयपुर, बीकानेर, जोधपुर, सीकर और श्रीगंगानगर में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. खास बात ये है कि इस बार एडमिट कार्ड में कोरोना समेत अन्य 22 निर्देशों की पालना अनिवार्य की गई है.
हालांकि जयपुर के परीक्षा केंद्रों पर एडमिट कार्ड बारकोड जांचने के लिए स्कैनर मशीन देखने को नहीं मिली. वहीं, अभिभावकों ने जेसीटीएसएल बसों की फ्री सर्विस के दावे पर भी सवाल उठाए. कोरोना काल में जिस परीक्षा के आयोजन को लेकर बीते दिनों देशभर में विरोध की सियासत गरमाई, 1 सितंबर से उसी परीक्षा की शुरुआत पूरे एहतियात के साथ हुई.
पढ़ें- बाड़मेर: स्कूटी चालक युवक पर गिरा 11 हजार KV विद्युत तार, जिंदा जला
देशभर में आज भी जेईई मेन की परीक्षा हुई. इन परीक्षाओं में 8.58 लाख अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं. जबकि राजस्थान में जयपुर समेत नौ शहरों में 19 केंद्रों पर ये परीक्षाएं आयोजित की जा रही है. 1 से 6 सितंबर तक दो पारियों में हो रही इन परीक्षाओं में 45 हजार 222 अभ्यर्थी पंजीकृत हुए हैं. परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए विशेष व्यवस्था की गई है.
![JEE Main Examination in Rajasthan, Examination with Corona Safety](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-jpr-01-jeeexam-pkg-7201174_04092020155457_0409f_01686_79.jpg)
विद्यार्थियों को कतारों में सर्किल बनाकर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ परीक्षा केंद्र पर प्रवेश दिया गया. इसके साथ ही यहां हैंड सैनिटाइजर मशीन से छात्रों के हाथों को सैनिटाइज करने के साथ थर्मल स्क्रीनिंग भी की गई. यहां छात्रों को थ्री लेयर मास्क उपलब्ध कराया गया. तमाम स्टाफ भी फेस शील्ड, मास्क और ग्लव्स पहने दिखाई दिए.
पढ़ें- नीट-जेईई पर रोक नहीं, सुप्रीम कोर्ट से छह राज्यों की पुनर्विचार याचिका खारिज
परीक्षा केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग के मानकों के मुताबिक बैठने की व्यवस्था की गई, तो वहीं प्रवेश और निकास के द्वार भी अलग-अलग बनाए गए. अब तक कोई छात्र ऐसा नहीं मिला है, जिस का तापमान तय मानकों से अधिक आया हो. हालांकि ऐसे छात्रों के एग्जाम में बैठने की भी प्रशासन द्वारा अलग व्यवस्था की गई है. इन व्यवस्थाओं से अभ्यर्थी और अभिभावक संतुष्ट नजर आए.
![JEE Main Examination in Rajasthan, Examination with Corona Safety](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-jpr-01-jeeexam-pkg-7201174_04092020155503_0409f_01686_548.jpg)
अभिभावकों की माने तो बार-बार एग्जाम स्थगित होने के चलते बच्चों में मानसिक तनाव था, जो कोरोना से भी घातक साबित हो रहा था. अब इस तनाव से निजात मिलेगी. लेकिन जेसीटीएसएल की फ्री सर्विस को लेकर प्रशासन ने जो दावा किया था, अभिभावकों ने उसे फेल करार दिया. बहरहाल, परीक्षा पर सियासत और तमाम विरोध के बाद भी जेईई मेन परीक्षाओं की शुरुआत हुई. सेंटर्स पर कोरोना के मद्देनजर पुख्ता इंतजाम किए गए. जिसके चलते अभ्यर्थी भी बेखौफ होकर परीक्षा देने एग्जाम सेंटर पहुंच रहे हैं.