जयपुर. जयपुर विकास प्राधिकरण स्वतंत्रता दिवस पर हीरालाल शास्त्री नगर, गोकुल नगर, एपीजे अब्दुल कलाम नगर और निलय कुंज आवासीय योजना के बचे हुए भूखंडों की री प्लानिंग कर लॉन्च करेगा. जोन 14, जोन 11, जोन 9 और पृथ्वीराज नगर योजना उत्तर में इन योजनाओं को लॉन्च किया जाएगा. जिसमें करीब 1500 भूखंडों का आवंटन लॉटरी और नीलामी द्वारा किया जाएगा. इस संबंध में जेडीसी गौरव गोयल ने संबंधित जोन उपायुक्तों को निर्देश दिए.
वहीं जेडीसी गौरव गोयल ने सोमवार को सीकर रोड स्थित ट्रांसपोर्ट नगर योजना की 13 एसोसिएशन के पदाधिकारियों से वार्ता कर फीडबैक लिया. पदाधिकारियों ने कोविड-19 की कठिन परिस्थितियों को देखते हुए आमजन को राहत पहुंचाने के लिए योजना की निर्धारित आरक्षित दरों को कम करने की मांग की. साथ ही योजना में बिजली-पानी और सीवर जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने का आग्रह किया.
ये पढ़ें: राजधानी में नहीं चलेंगी 15 साल पुरानी मिनी बसें, RTO ने 260 बस मालिकों को भेजा नोटिस
इस पर जेडीसी ने उन्हें आश्वस्त करते हुए कहा कि, यूडीएच मंत्री के संज्ञान में लाकर समस्याओं का जल्द निराकरण किया जाएगा. उन्होंने संबंधित जोन उपायुक्त को समस्याओं के निराकरण के लिए राज्य सरकार को भिजवाए जाने वाला प्रस्ताव जल्द तैयार करने के निर्देश दिए. बहरहाल, जेडीए प्रशासन का पूरा फोकस अब राजस्व एकत्र करने पर है. ऐसे में लंबित योजनाओं को गति देने के साथ-साथ अब नई आवासीय योजनाओं को भी लॉन्च किया जा रहा है.
भवन विनियमों में किया गया बदलाव
राज्य सरकार की ओर से नगरीय क्षेत्रों में भवन निर्माण गतिविधियों को अधिक बढ़ावा देने के लिए प्रचलित भवन विनियमों में परिवर्तन किया गया है. इस संबंध में सोमवार को यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय बैठक हुई, जिसमें यूडीएच प्रमुख शासन सचिव भास्कर ए सावंत, एलएसजी सचिव भवानी सिंह देथा और मुख्य नगर नियोजक आरके विजयवर्गीय सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.