ETV Bharat / city

शहर को हरा-भरा करने की प्लानिंग : JDA रियायती दरों पर बांटेगा 20 हजार छायादार और फलदार पौधे... - JDA plan to make the city green

जयपुर विकास प्राधिकरण शहर को हरा-भरा बनाने के लिए तैयारी कर रहा है. जिसके लिए जुलाई से अक्टूबर तक जेडीए रियायती दरों पर 20 छायादार और फलदार पौधे वितरण करेगा (JDA will distribute 20 thousand shady and fruitful plants).

JDA will distribute 20 thousand shady and fruitful plants
जयपुर विकास प्राधिकरण
author img

By

Published : Jun 29, 2022, 9:59 PM IST

जयपुर. राजस्थान में जयपुर विकास प्राधिकरण शहर को हरा-भरा बनाने की प्लानिंग कर रहा है. इसे लेकर जुलाई से अक्टूबर तक जेडीए रियायती दरों पर 20 हजार छायादार और फलदार पौधे वितरण करेगा (JDA will distribute 20 thousand shady and fruitful plants). इसके लिए चार स्थानों को चिह्नित किया गया है. हालांकि, इसमें एक व्यक्ति या एक परिवार को अधिकतम 5 पौधे ही मिल सकेंगे.

1 जुलाई से पौधा वितरण का कार्य शुरू होगा : जयपुर शहर को जन सहयोग से हरा-भरा बनाने के लिए जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 1 जुलाई 2022 से पौधा वितरण का कार्य शुरू किया जा रहा है. पौधों का वितरण पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा. जेडीसी रवि जैन ने बताया कि बीते सालों की तरह इस बार भी जुलाई 2022 से अक्टूबर 2022 तक भी 5 फीट से 15 फीट ऊंचाई के 20 हजार पौधें जेडीए क्षेत्राधिकार को हरा भरा करने के उद्देश्य से पौधे वितरण किए जाएंगे. जन साधारण को रियायती दरों पर ये पौधे वितरित किए जाएंगे.

पढ़ें: JDA कानूनी पेचीदगियों को दूर करने में जुटा, निगम कराना चाहता है कच्ची बस्तियों का सर्वे

चार स्थानों पर किया जाएगा पौधों का वितरण : प्रत्येक इच्छुक व्यक्ति को (लगभग 5 फीट उंचाई के छायादार फूलदार फलदार पौधे करीब 142 रुपये का पौधा 20 रुपये की रियायती दर पर उपलब्ध कराए जाएंगे. एक व्यक्ति या एक परिवार को अधिकतम 5 पौधे आईडी पेश करने पर दिए जाएंगे. पौधों का वितरण 4 स्थानों से किया जाएगा. प्रत्येक वितरण पर 5-5 हजार कुल 20 हजार पौधों का वितरण किया जाएगा. जिसके तहत जवाहर सर्किल, सेंट्रल पार्क, वैशाली नर्सरी पार्क, और त्रिवेणी नगर सामुदायिक केन्द्र पर पौधों का वितरण किया जाएगा.

वन संरक्षक महेश तिवाड़ी ने बताया कि जेडीए की ओर से उपलब्ध करवाये जाने वाले पौधों में नीम, करंज, मोलश्री, अमलताश, पिलखन, अशोक, केशियाश्यामा, अर्जुन, जामुन, कचनार, शीशम, जकरण्डा, पेल्टाफार्म, एलस्टोनिया, टेबूबिया इत्यादि प्रजातियां शामिल होंगे.

जयपुर. राजस्थान में जयपुर विकास प्राधिकरण शहर को हरा-भरा बनाने की प्लानिंग कर रहा है. इसे लेकर जुलाई से अक्टूबर तक जेडीए रियायती दरों पर 20 हजार छायादार और फलदार पौधे वितरण करेगा (JDA will distribute 20 thousand shady and fruitful plants). इसके लिए चार स्थानों को चिह्नित किया गया है. हालांकि, इसमें एक व्यक्ति या एक परिवार को अधिकतम 5 पौधे ही मिल सकेंगे.

1 जुलाई से पौधा वितरण का कार्य शुरू होगा : जयपुर शहर को जन सहयोग से हरा-भरा बनाने के लिए जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 1 जुलाई 2022 से पौधा वितरण का कार्य शुरू किया जा रहा है. पौधों का वितरण पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा. जेडीसी रवि जैन ने बताया कि बीते सालों की तरह इस बार भी जुलाई 2022 से अक्टूबर 2022 तक भी 5 फीट से 15 फीट ऊंचाई के 20 हजार पौधें जेडीए क्षेत्राधिकार को हरा भरा करने के उद्देश्य से पौधे वितरण किए जाएंगे. जन साधारण को रियायती दरों पर ये पौधे वितरित किए जाएंगे.

पढ़ें: JDA कानूनी पेचीदगियों को दूर करने में जुटा, निगम कराना चाहता है कच्ची बस्तियों का सर्वे

चार स्थानों पर किया जाएगा पौधों का वितरण : प्रत्येक इच्छुक व्यक्ति को (लगभग 5 फीट उंचाई के छायादार फूलदार फलदार पौधे करीब 142 रुपये का पौधा 20 रुपये की रियायती दर पर उपलब्ध कराए जाएंगे. एक व्यक्ति या एक परिवार को अधिकतम 5 पौधे आईडी पेश करने पर दिए जाएंगे. पौधों का वितरण 4 स्थानों से किया जाएगा. प्रत्येक वितरण पर 5-5 हजार कुल 20 हजार पौधों का वितरण किया जाएगा. जिसके तहत जवाहर सर्किल, सेंट्रल पार्क, वैशाली नर्सरी पार्क, और त्रिवेणी नगर सामुदायिक केन्द्र पर पौधों का वितरण किया जाएगा.

वन संरक्षक महेश तिवाड़ी ने बताया कि जेडीए की ओर से उपलब्ध करवाये जाने वाले पौधों में नीम, करंज, मोलश्री, अमलताश, पिलखन, अशोक, केशियाश्यामा, अर्जुन, जामुन, कचनार, शीशम, जकरण्डा, पेल्टाफार्म, एलस्टोनिया, टेबूबिया इत्यादि प्रजातियां शामिल होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.