ETV Bharat / city

आज का दिन ऐतिहासिक, CM गहलोत के सपने की ओर एक कदम: वैभव गहलोत

राजधानी जयपुर में दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बनने जा रहा है. RCA की ओर से बनाए जाने वाले इस स्टेडियम को लेकर JDA ने शुक्रवार को जमीन का पट्टा सुपुर्द किया. इस दौरान RCA अध्यक्ष वैभव गहलोत ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि खेल जगत के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है. उन्होंने कहा कि एक ओपन टेंडर के तहत कंपनी इनवाइट की जाएगी.

jaipur news,  JDA handed over lease of RCA Stadium land
RCA अध्यक्ष वैभव गहलोत
author img

By

Published : Jul 2, 2021, 5:39 PM IST

जयपुर. दिल्ली रोड के चौंप में 40.06 हेक्टेयर जमीन पर 650 करोड़ की लागत से इंटरनेशनल स्टेडियम बनाया जाना है. आरसीए की ओर से बनाए जाने वाले इस स्टेडियम को लेकर जयपुर विकास प्राधिकरण ने शुक्रवार को जमीन का पट्टा सुपुर्द किया. करीब 75 हजार दर्शक क्षमता पहले इस स्टेडियम को ढाई साल में पूरा बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. खास बात ये है कि हाल ही में बीसीसीआई से मिलने वाले 100 करोड़ की ग्रांट का फॉर्मल लेटर भी मिल चुका है.

पढ़ें- रसोई गैस के दाम में बढ़ोतरी पर CM गहलोत का तीखा हमला, कहा- सिलेंडर इतना महंगा कि महिलाएं चूल्हे पर खाना पकाने को मजबूर

राजधानी से करीब 26 किलोमीटर दूर दिल्ली रोड पर बनाए जाने वाले RCA स्टेडियम की जमीन का पट्टा JDA की ओर से आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत को सुपुर्द किया गया. ये स्टेडियम विश्व का तीसरा सबसे बड़ा स्टेडियम होगा, जिसे दो चरणों में बनाया जाएगा. ईटीवी भारत से खास बातचीत में अध्यक्ष वैभव गहलोत ने कहा कि खेल जगत के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है. आरसीए के मुख्य संरक्षक डॉ. सीपी जोशी और सीएम अशोक गहलोत का सपना था कि जयपुर में एक अत्याधुनिक सुविधाओं और हाई स्टैंडर्ड इंटरनेशनल स्टेडियम बने. इस सपने को साकार करने के क्रम में ये एक बड़ा कदम है.

आज का दिन ऐतिहासिक

ये सुविधाएं होंगी विकसित...

  • मुख्य स्टेडियम
  • दो प्रैक्टिस ग्राउंड
  • क्लब हाउस
  • जिम्नेशियम
  • साउथ ब्लॉक स्थित प्लेयर ड्रेसिंग रूम
  • प्रेसीडेंशियल लाउंज
  • वीवीआइपी ब्लॉक
  • नॉर्थ ब्लॉक स्थित मीडिया एरिया
  • ब्रॉडकास्ट सुविधाएं
  • प्रेस ब्लॉक
  • ईस्ट और वेस्ट स्टैंड में दर्शकों के उच्च स्तरीय आरामदायक स्टैंड
  • वाटर हार्वेस्टिंग
  • वाटर साइकिल प्रोसेस
  • सोलर पावर
  • प्रथम चरण में 40000 दर्शक क्षमता
  • दूसरे चरण में 35000 दर्शक क्षमता

ओपन टेंडर के तहत इनवाइट की जाएगी कंपनी

वैभव गहलोत ने बताया कि एक ओपन टेंडर के तहत कंपनी इनवाइट की जाएगी, जो कंपनी बीसीसीआई की गाइडलाइन और स्टैंडर्ड्स को पूरा करेगी उसके साथ आगे बढ़ा जाएगा. जहां तक प्रोजेक्ट की लागत की बात है तो ये करीब 650 से 700 करोड़ का प्रोजेक्ट होगा. इसके पहले चरण में 350 करोड़ खर्च कर 40,000 की दर्शक क्षमता रखी जाएगी.

CM गहलोत के सपने की ओर एक कदम

रोड कनेक्टिविटी...

  • ट्रांसपोर्ट नगर टू चौंप वाया दिल्ली रोड
  • अजमेर रोड टू चौंप वाया सी-जोन बायपास
  • प्रस्तावित उत्तरी रिंग रोड

वैभव गहलोत ने कहा कि स्टेडियम निर्माण के बाद क्रिकेट प्रेमियों को जयपुर शहर से बाहर मैच देखने जाना होगा. ऐसे में जेडीए की ओर से इसी एरिया में उत्तरी रिंग रोड विकसित किया जा रहा है, जहां से स्टेडियम की दूरी महज 1300 मीटर होगी. गहलोत ने कहा कि शहर के बींचोबीच इस तरह का स्टेडियम बनना संभव नहीं है. भविष्य को ध्यान में रखते हुए शहर के बाहर इस स्टेडियम को बनाया जा रहा है, जहां 75000 दर्शक क्षमता के लिए पर्याप्त पार्किंग की व्यवस्था होगी. खास बात ये है कि इस स्टेडियम को ऐसे क्षेत्र में बनाया जा रहा है, जहां जयपुर के अलावा दूसरे शहरों से आने वाले लोग भी शहर के ट्रैफिक दबाव से जूझे बिना मैच का लुत्फ उठाने पहुंच सकेंगे.

jaipur news,  JDA handed over lease of RCA Stadium land
जेडीए ने सौंपा आरसीए स्टेडियम जमीन का पट्टा

इसे अत्याधुनिक सुविधाओं वाले स्टेडियम के लिए बीसीसीआई से मिलने वाली 100 करोड़ की ग्रांट का लेटर भी आरसीए को मिल चुका है. इसके अलावा 100 करोड़ रुपए लोन बैंक से लेने की बात की जा रही है. आरसीए बैंक से लोन के साथ-साथ कुछ पैसा कॉरपोरेट बॉक्सेस बेचकर भी एकत्र करने का प्लान कर रहा है.

जयपुर. दिल्ली रोड के चौंप में 40.06 हेक्टेयर जमीन पर 650 करोड़ की लागत से इंटरनेशनल स्टेडियम बनाया जाना है. आरसीए की ओर से बनाए जाने वाले इस स्टेडियम को लेकर जयपुर विकास प्राधिकरण ने शुक्रवार को जमीन का पट्टा सुपुर्द किया. करीब 75 हजार दर्शक क्षमता पहले इस स्टेडियम को ढाई साल में पूरा बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. खास बात ये है कि हाल ही में बीसीसीआई से मिलने वाले 100 करोड़ की ग्रांट का फॉर्मल लेटर भी मिल चुका है.

पढ़ें- रसोई गैस के दाम में बढ़ोतरी पर CM गहलोत का तीखा हमला, कहा- सिलेंडर इतना महंगा कि महिलाएं चूल्हे पर खाना पकाने को मजबूर

राजधानी से करीब 26 किलोमीटर दूर दिल्ली रोड पर बनाए जाने वाले RCA स्टेडियम की जमीन का पट्टा JDA की ओर से आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत को सुपुर्द किया गया. ये स्टेडियम विश्व का तीसरा सबसे बड़ा स्टेडियम होगा, जिसे दो चरणों में बनाया जाएगा. ईटीवी भारत से खास बातचीत में अध्यक्ष वैभव गहलोत ने कहा कि खेल जगत के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है. आरसीए के मुख्य संरक्षक डॉ. सीपी जोशी और सीएम अशोक गहलोत का सपना था कि जयपुर में एक अत्याधुनिक सुविधाओं और हाई स्टैंडर्ड इंटरनेशनल स्टेडियम बने. इस सपने को साकार करने के क्रम में ये एक बड़ा कदम है.

आज का दिन ऐतिहासिक

ये सुविधाएं होंगी विकसित...

  • मुख्य स्टेडियम
  • दो प्रैक्टिस ग्राउंड
  • क्लब हाउस
  • जिम्नेशियम
  • साउथ ब्लॉक स्थित प्लेयर ड्रेसिंग रूम
  • प्रेसीडेंशियल लाउंज
  • वीवीआइपी ब्लॉक
  • नॉर्थ ब्लॉक स्थित मीडिया एरिया
  • ब्रॉडकास्ट सुविधाएं
  • प्रेस ब्लॉक
  • ईस्ट और वेस्ट स्टैंड में दर्शकों के उच्च स्तरीय आरामदायक स्टैंड
  • वाटर हार्वेस्टिंग
  • वाटर साइकिल प्रोसेस
  • सोलर पावर
  • प्रथम चरण में 40000 दर्शक क्षमता
  • दूसरे चरण में 35000 दर्शक क्षमता

ओपन टेंडर के तहत इनवाइट की जाएगी कंपनी

वैभव गहलोत ने बताया कि एक ओपन टेंडर के तहत कंपनी इनवाइट की जाएगी, जो कंपनी बीसीसीआई की गाइडलाइन और स्टैंडर्ड्स को पूरा करेगी उसके साथ आगे बढ़ा जाएगा. जहां तक प्रोजेक्ट की लागत की बात है तो ये करीब 650 से 700 करोड़ का प्रोजेक्ट होगा. इसके पहले चरण में 350 करोड़ खर्च कर 40,000 की दर्शक क्षमता रखी जाएगी.

CM गहलोत के सपने की ओर एक कदम

रोड कनेक्टिविटी...

  • ट्रांसपोर्ट नगर टू चौंप वाया दिल्ली रोड
  • अजमेर रोड टू चौंप वाया सी-जोन बायपास
  • प्रस्तावित उत्तरी रिंग रोड

वैभव गहलोत ने कहा कि स्टेडियम निर्माण के बाद क्रिकेट प्रेमियों को जयपुर शहर से बाहर मैच देखने जाना होगा. ऐसे में जेडीए की ओर से इसी एरिया में उत्तरी रिंग रोड विकसित किया जा रहा है, जहां से स्टेडियम की दूरी महज 1300 मीटर होगी. गहलोत ने कहा कि शहर के बींचोबीच इस तरह का स्टेडियम बनना संभव नहीं है. भविष्य को ध्यान में रखते हुए शहर के बाहर इस स्टेडियम को बनाया जा रहा है, जहां 75000 दर्शक क्षमता के लिए पर्याप्त पार्किंग की व्यवस्था होगी. खास बात ये है कि इस स्टेडियम को ऐसे क्षेत्र में बनाया जा रहा है, जहां जयपुर के अलावा दूसरे शहरों से आने वाले लोग भी शहर के ट्रैफिक दबाव से जूझे बिना मैच का लुत्फ उठाने पहुंच सकेंगे.

jaipur news,  JDA handed over lease of RCA Stadium land
जेडीए ने सौंपा आरसीए स्टेडियम जमीन का पट्टा

इसे अत्याधुनिक सुविधाओं वाले स्टेडियम के लिए बीसीसीआई से मिलने वाली 100 करोड़ की ग्रांट का लेटर भी आरसीए को मिल चुका है. इसके अलावा 100 करोड़ रुपए लोन बैंक से लेने की बात की जा रही है. आरसीए बैंक से लोन के साथ-साथ कुछ पैसा कॉरपोरेट बॉक्सेस बेचकर भी एकत्र करने का प्लान कर रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.