ETV Bharat / city

जयपुर: JDA के प्रवर्तन दस्ते ने जोन-9 में करीब 800 वर्ग मीटर भूमि को करवाया अतिक्रमण से मुक्त

जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने मंगलवार को जोन-9 में जेडीए के स्वामित्व की करीब 800 वर्ग मीटर भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करवाया. वहीं, सोमवार को भी जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने अवैध अतिक्रमणों के खिलाफ कार्रवाई की थी.

जयपुर विकास प्राधिकरण, Action by JDA, Jaipur News
जेडीए की अवैध निर्माण और अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई जारी
author img

By

Published : Aug 19, 2020, 3:39 AM IST

जयपुर. जेडीए की अवैध निर्माण और अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है. जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए जोन-9 में जेडीए के स्वामित्व की करीब 800 वर्ग मीटर भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करवाया है.

उप नियंत्रक प्रवर्तन (प्रथम) ने बताया कि जोन-9 में रामनगरिया विस्तार योजना जगतपुरा में जेडीए स्वामित्व की करीब 800 वर्ग मीटर भूमि पर अतिक्रमण कर लिया गया था, जिन्हें जेसीबी और मजदूरों की सहायता से ध्वस्त किया गया है. यहां काफी समय से सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण करने की शिकायतें मिल रही थी. जेडीए प्रवर्तन अधिकारी ने प्रवर्तन दस्ते के सहयोग से कार्रवाई करते हुए सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया है.

पढ़ें: राजस्थान में फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, गहलोत सरकार ने 14 IAS अधिकारियों के किए तबादले

बता दें कि सोमवार को भी जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने अवैध अतिक्रमणों के खिलाफ कार्रवाई की थी. जोन-11 क्षेत्र और जोन पीआरएन दक्षिण में रोड सीमा से अतिक्रमण हटाया गया है. मुहाना मंडी रोड अशोक विहार में सड़क सीमा पर करीब 20 स्थानों पर अतिक्रमण कर चबूतरे, तारबंदी और लोहे के गेट समेत रेलिंग लगाकर अतिक्रमण कर लिए गए थे. जोन-11 के कनिष्ठ अभियंता के निशानदेही पर प्रवर्तन दस्ते ने जेसीबी मशीन और मजदूरों की सहायता से अतिक्रमण हटवाकर सड़क सीमा को अतिक्रमण से मुक्त करवाया.

पढ़ें: प्रदेश के संस्कृत शिक्षा विभाग में सरप्लस शिक्षकों का जल्द किया जाएगा पदस्थापन

इसके अलावा जोन पीआरएन दक्षिण क्षेत्र में इंजीनियर कॉलोनी में प्लॉट नंबर ई- 17 के सामने रोड सीमा में अतिक्रमण कर बनाई गई अवैध बाउंड्रीवाल, टीन शेड अन्य, अवैध निर्माण और अतिक्रमण को जेसीबी मशीन और मजदूरों की सहायता से हटवाकर सड़क सीमा को अतिक्रमण से मुक्त करवाया गया. पृथ्वीराज नगर योजना दक्षिण सोहन नगर में ए और बी ब्लॉक में रोड सीमा पर 8 स्थानों पर अतिक्रमण कर की गई तारबंदी, लोहे की रेलिंग और जालियां समेत सभी अतिक्रमणों को भी हटाया गया. साथ ही सड़क सीमा को मुक्त करवाया गया.

जर्जर भवन को 2 दिन में हटाने के निर्देश

मोती डूंगरी में नगर निगम जोन उपायुक्त सुरेश चौधरी ने खंडाका मेशन के भूस्वामी और किराएदारों को राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 की धारा-243 के तहत नोटिस जारी किया है. नोटिस के अनुसार 2 दिन में भवन को सुरक्षित करने, गिरने वाले भाग को हटाने और बैरिकेटिंग के निर्देश दिए गए हैं.

गौरतलब है कि राज मंदिर सिनेमा के उत्तर में खंडाका मेशन स्थित है. ये तीन मंजिला भवन करीब 100 साल पुराना है. भवन के पूर्व और दक्षिण का हिस्सा और बालकनी गिरने की स्थिति में है. ये स्थिति भवन में रहने वाले निवासियों, पड़ोसियों और राहगीरों के लिए बेहद खतरनाक है. इसलिए नगर निगम जोन उपायुक्त ने खंडाका मेशन के जर्जर भवन को 2 दिन में हटाने के निर्देश दिए हैं.

जयपुर. जेडीए की अवैध निर्माण और अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है. जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए जोन-9 में जेडीए के स्वामित्व की करीब 800 वर्ग मीटर भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करवाया है.

उप नियंत्रक प्रवर्तन (प्रथम) ने बताया कि जोन-9 में रामनगरिया विस्तार योजना जगतपुरा में जेडीए स्वामित्व की करीब 800 वर्ग मीटर भूमि पर अतिक्रमण कर लिया गया था, जिन्हें जेसीबी और मजदूरों की सहायता से ध्वस्त किया गया है. यहां काफी समय से सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण करने की शिकायतें मिल रही थी. जेडीए प्रवर्तन अधिकारी ने प्रवर्तन दस्ते के सहयोग से कार्रवाई करते हुए सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया है.

पढ़ें: राजस्थान में फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, गहलोत सरकार ने 14 IAS अधिकारियों के किए तबादले

बता दें कि सोमवार को भी जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने अवैध अतिक्रमणों के खिलाफ कार्रवाई की थी. जोन-11 क्षेत्र और जोन पीआरएन दक्षिण में रोड सीमा से अतिक्रमण हटाया गया है. मुहाना मंडी रोड अशोक विहार में सड़क सीमा पर करीब 20 स्थानों पर अतिक्रमण कर चबूतरे, तारबंदी और लोहे के गेट समेत रेलिंग लगाकर अतिक्रमण कर लिए गए थे. जोन-11 के कनिष्ठ अभियंता के निशानदेही पर प्रवर्तन दस्ते ने जेसीबी मशीन और मजदूरों की सहायता से अतिक्रमण हटवाकर सड़क सीमा को अतिक्रमण से मुक्त करवाया.

पढ़ें: प्रदेश के संस्कृत शिक्षा विभाग में सरप्लस शिक्षकों का जल्द किया जाएगा पदस्थापन

इसके अलावा जोन पीआरएन दक्षिण क्षेत्र में इंजीनियर कॉलोनी में प्लॉट नंबर ई- 17 के सामने रोड सीमा में अतिक्रमण कर बनाई गई अवैध बाउंड्रीवाल, टीन शेड अन्य, अवैध निर्माण और अतिक्रमण को जेसीबी मशीन और मजदूरों की सहायता से हटवाकर सड़क सीमा को अतिक्रमण से मुक्त करवाया गया. पृथ्वीराज नगर योजना दक्षिण सोहन नगर में ए और बी ब्लॉक में रोड सीमा पर 8 स्थानों पर अतिक्रमण कर की गई तारबंदी, लोहे की रेलिंग और जालियां समेत सभी अतिक्रमणों को भी हटाया गया. साथ ही सड़क सीमा को मुक्त करवाया गया.

जर्जर भवन को 2 दिन में हटाने के निर्देश

मोती डूंगरी में नगर निगम जोन उपायुक्त सुरेश चौधरी ने खंडाका मेशन के भूस्वामी और किराएदारों को राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 की धारा-243 के तहत नोटिस जारी किया है. नोटिस के अनुसार 2 दिन में भवन को सुरक्षित करने, गिरने वाले भाग को हटाने और बैरिकेटिंग के निर्देश दिए गए हैं.

गौरतलब है कि राज मंदिर सिनेमा के उत्तर में खंडाका मेशन स्थित है. ये तीन मंजिला भवन करीब 100 साल पुराना है. भवन के पूर्व और दक्षिण का हिस्सा और बालकनी गिरने की स्थिति में है. ये स्थिति भवन में रहने वाले निवासियों, पड़ोसियों और राहगीरों के लिए बेहद खतरनाक है. इसलिए नगर निगम जोन उपायुक्त ने खंडाका मेशन के जर्जर भवन को 2 दिन में हटाने के निर्देश दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.