जयपुर. राजधानी में जयपुर विकास प्राधिकरण और नगर निगम प्रशासन अवैध निर्माण और अस्थाई अतिक्रमण पर नियमित कार्रवाई कर रहा है. इस क्रम में बुधवार को ग्रेटर नगर निगम ने अस्थाई अतिक्रमण पर कार्रवाई करते हुए विभिन्न क्षेत्रों से 6 कैंटर सामान जब्त किया. वहीं जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने कार्रवाई करते हुए जोन पीआरएन नॉर्थ में रजनी विहार कॉलोनी में सेट बैक और बायलॉज का उल्लंघन कर किए गए दो अवैध निर्माण को ध्वस्त किया.
जेडीए की विजिलेंस टीम ने जोन पीआरएन नॉर्थ अजमेर रोड हीरापुरा पावर हाउस के पास, रजनी विहार कॉलोनी में प्लॉट नंबर 467, 468 में किए गए अवैध निर्माणों को ध्वस्त करने की कार्रवाई की. यहां जेडीए की बिना अनुमति के सेट बैक और बायलॉज का उल्लंघन कर रोड की तरफ बालकनी, पोर्च, छज्जे, दीवार बनाकर तीन मंजिला दो अवैध बिल्डिंगों का निर्माण किया गया था. जिसे जोन पीआरएन नॉर्थ के राजस्व और तकनीकी स्टाफ की निशानदेही पर प्रवर्तन दस्ते की ओर से लोखंडा मशीन और जेसीबी की सहायता से ध्वस्त किया गया.
पढ़ें: बीजेपी एसटी मोर्चा प्रदेश पदाधिकारियों और कार्यसमिति सदस्यों की घोषणा, सूची जारी
उधर, ग्रेटर नगर निगम की सतर्कता शाखा ने राजस्थान संपर्क पोर्टल, कॉल सेंटर और पार्षदों से मिली अस्थाई अतिक्रमण की शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए विभिन्न स्थानों से अतिक्रमण हटवाकर 6 कैंटर सामान जब्त किया. निगम ने नारायण विहार, हीरापथ, थड़ी मार्केट मानसरोवर, भांकरोटा चौराहा, सिरसी रोड और जनपथ विधानसभा रोड पर अस्थाई अतिक्रमण को हटाया. यहां कैरिंग चार्ज, बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालों के विरुद्ध चालान कर जुर्माना भी वसूला गया.