जयपुर. जेडीए के प्रवर्तन दस्ते की कार्रवाई लगातार जारी है. लॉकडाउन के बाद से ही जेडीए की ओर से अवैध अतिक्रमण और अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. राजधानी जयपुर में सोमवार को जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने कार्रवाई करते हुए सड़क सीमा पर करीब 17 स्थानों पर अवैध निर्माण और अतिक्रमणों को ध्वस्त कर हटाया है.
जेडीए के मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया कि, जून 5 क्षेत्र में करतारपुरा के पास शांति नगर कॉलोनी में रोड सीमा पर करीब 17 स्थानों पर चबूतरे, तारबंदी, लोहे की जाली लगाकर अतिक्रमण कर लिए गए थे. जिन्हें जेसीबी और मजदूरों की सहायता से हटाया गया है. जोन 5 के कनिष्ठ अभियंता की निशानदेही पर प्रवर्तन दस्ते ने अवैध निर्माण और अतिक्रमण को हटाया है. जेसीबी और मजदूरों की सहायता से अतिक्रमण और अवैध निर्माण हटाकर सड़क सीमा को अतिक्रमण से मुक्त करवाया गया है. जोन 5 के प्रवर्तन अधिकारी के साथ विजिलेंस टीम के जाब्ते की मौजूदगी में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. जेडीए को काफी समय से अवैध निर्माण और अतिक्रमणों की शिकायतें मिल रही थी जिस पर जेडीए ने सोमवार कार्रवाई को अंजाम दिया है.
ये पढ़ें: विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण: SOG के बाद अब ACB ने भी भेजे भंवरलाल और विश्वेंद्र सिंह को नोटिस
बता दें कि, लॉकडाउन के बाद से ही जेडीए एक्शन में नजर आ रहा है. कई जगह पर अवैध कॉलोनिया बसाने के प्रयास को विफल किया गया है. पिछले दिनों भी जेडीए क्षेत्राधिकार के विभिन्न इलाकों में अवैध कॉलोनियों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी. वहीं अवैध निर्माणों को भी हटाया गया था. इसके साथ ही सरकारी जमीनों पर हो रहे अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की गई थी.
ये पढ़ें: जोधपुर: कृषि क्षेत्र में नवाचार विकसित करने के लिए काजरी को मिले तीन पुरस्कार
जेडीए की कार्रवाई के बावजूद भी कई जगहों पर सरकारी जमीनों पर अवैध निर्माण हो रहे हैं, और जेडीए के पास लगातार शिकायतें भी आ रही है. उम्मीद की जा सकती है कि, इसी तरह अवैध निर्माण और अवैध अतिक्रमण के खिलाफ जेडीए की कार्रवाई जारी रहेगी.