जयपुर. राजधानी में मंगलवार को जेसीटीएसएल कर्मचारियों ने बकाया वेतन के एकमुश्त भुगतान सहित अन्य मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. सांगानेर डिपो पर जेसीटीएसएल एंप्लाइज यूनियन के बैनर तले सैकड़ों कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया.
जेसीटीएसएल कर्मचारियों ने अपने बकाया वेतन की मांग और भविष्य में नियमित मासिक वेतन भुगतान की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. इसके साथ ही कर्मचारियों ने पद के अनुरूप कार्य करवाने की भी मांग की. कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर जेसीटीएसएल एंप्लाइज यूनियन के अध्यक्ष विपिन चौधरी के नेतृत्व में सांगानेर डिपो पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया.
पढ़ें- जयपुरः 5 फरवरी को अल्बर्ट हॉल के तरफ यातायात संचालन रहेगा बंद
इस दौरान यूनियन अध्यक्ष विपिन चौधरी और महासचिव चंद्र प्रकाश धाकड़ सहित अन्य पदाधिकारियों ने आम सभा मे कर्मचारियों को संबोधित किया. यूनियन अध्यक्ष विपिन चौधरी ने बताया कि कर्मचारियों की मांग है कि 2 माह का बकाया वेतन एकमुश्त भुगतान किया जाए, पदानुरूप कार्य करवाया जाए और भविष्य में नियमित मासिक वेतन का भुगतान किया जाए. अगर कर्मचारियों की मांगे पूरी नहीं की गई तो आगे आंदोलन की तैयारी की जाएगी.
जेसीटीएसएल एंप्लाइज यूनियन के जनसंपर्क सचिव महेश कुमार ओला ने बताया कि कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान तुरंत नहीं किया गया तो आगे भी विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. काफी समय से जेसीटीएसएल कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर प्रशासन और सरकार से गुहार लगा रहे हैं. लेकिन, कर्मचारियों की मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा. जिसकी वजह से विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर होना पड़ रहा है.
जेसीटीएसएल कर्मचारियों ने चुनाव से पहले भी अपनी मांगों को लेकर कई दिनों तक विरोध प्रदर्शन किया था लेकिन अभी तक भी कर्मचारियों की मांगों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा. कर्मचारियों के हितों की किसी को परवाह नहीं है.