ETV Bharat / city

jawahar kala kendra: 70 वर्ष से ऊपर की आयु के कलाकारों के लिए पेंशन योजना शुरू की जाएगी- डॉ. बीडी कल्ला - jawahar kala kendra is celebrating its 29th foundation day

जयपुर के जवाहर कला केंद्र आपना 29 वां स्थापना दिवस मना रहा है (Jawahar Kala Kendra is celebrating its 29th Foundation Day). इस दौरान परिसर में तरह-तरह के कलाकृतिक एवं संस्कृतिक कार्यक्रमों को आयोजन किया गया इस कार्यक्रम का उद्घाटन राजस्थान सरकार के कला एवं संस्कृति मंत्री, डॉ. बीडी कल्ला ने शुक्रवार को किया.

jaipur latest news
jawahar kala kendra is celebrating its 29th foundation day
author img

By

Published : Apr 8, 2022, 11:33 PM IST

जयपुर. जवाहर कला केंद्र (जेकेके) का 29वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है. इसके तहत जेकेके परिसर में कई (Jawahar Kala Kendra) कलात्मक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. राजस्थान सरकार के कला एवं संस्कृति मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने शुक्रवार को जेकेके में कार्यक्रम का उद्घाटन किया (Dr.BD Kalla inaugurated the event). स्थापना दिवस में नुक्कड़ नाटक का भी मंचन किया गया.

इस दौरान मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने कहा कि सभी को जेकेके के स्थापना दिवस की बधाई और शुभकामनाएं देता हूं. उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि केवल राजस्थान में ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी जवाहर कला केंद्र का नाम हो. हमारा प्रयास रहेगा कि जो 70 वर्ष से ऊपर की आयु के जो कलाकार हैं, जिन्हें पेंशन की (pension to old age artists) आवश्यकता है, उन्हें घर बैठे यह लाभ मिल सके. कलाकारों के सम्मान के लिए हमने यह पेंशन योजना शुरू करने का विचार किया है. जिसके चलते वृद्ध कलाकारों को अधिक से अधिक इस योजना का लाभ मिल सकेगा.

कार्यक्रम की शुरूआत मंत्री डॉ. बीडी कल्ला (minister bd kalla ) ने डोम एरिया में डूडल वॉल पर चित्रकारी के साथ की. यह डूडल वॉल एक्टिविटी 10 अप्रैल तक सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक ओपन रहेगी. इसके बाद ‘टाबर बाल बसेरा’, जयपुर की ओर से राजू कुमार की ओर से निर्देशित नुक्कड़ नाटक 'चलो हाथ धोते हैं' प्रस्तुत किया गया. जिसमें बच्चों ने हाथ धोने के महत्व को नाटक के माध्यम से समझाया. साथ ही पेंटिंग एग्जीबिशन का भी (painting exibition at jawahar kala kendra) आयोजन किया जा रहा है.

पढ़े:जवाहर कला केंद्र के स्थापना दिवस का मंत्री बीडी कल्ला ने किया उद्घाटन, हुए विविध आयोजन

यह एग्जीबिशन सुबह 10.30 बजे से शाम 7 बजे तक 10 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी. इसमें विभिन्न कलाकारों की ओर से 200 पेंटिग्स को प्रस्तुत किया जा रहा है. जेकेके के रंगायन में जेकेके की उपलब्धियों पर आधारित डॉक्युमेंट्री भी दिखाई गई. जिसके बाद विहान सोशियो कल्चरल वेलबीइंग सोसाइटी भोपाल की ओर से बच्चों के नाटक ‘तोतों चान' का भी मंचन किया गया. यह कहानी एक छोटी लड़की तोतो पर आधारित है जो कि बहुत उत्साही और जिज्ञासु बच्ची है. शाम को इंडियन कॉफी हाउस एरिया में ओपन माइक पोएट्री का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम अमित कल्ला की ओर से क्यूरेट किया गया था.

जयपुर. जवाहर कला केंद्र (जेकेके) का 29वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है. इसके तहत जेकेके परिसर में कई (Jawahar Kala Kendra) कलात्मक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. राजस्थान सरकार के कला एवं संस्कृति मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने शुक्रवार को जेकेके में कार्यक्रम का उद्घाटन किया (Dr.BD Kalla inaugurated the event). स्थापना दिवस में नुक्कड़ नाटक का भी मंचन किया गया.

इस दौरान मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने कहा कि सभी को जेकेके के स्थापना दिवस की बधाई और शुभकामनाएं देता हूं. उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि केवल राजस्थान में ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी जवाहर कला केंद्र का नाम हो. हमारा प्रयास रहेगा कि जो 70 वर्ष से ऊपर की आयु के जो कलाकार हैं, जिन्हें पेंशन की (pension to old age artists) आवश्यकता है, उन्हें घर बैठे यह लाभ मिल सके. कलाकारों के सम्मान के लिए हमने यह पेंशन योजना शुरू करने का विचार किया है. जिसके चलते वृद्ध कलाकारों को अधिक से अधिक इस योजना का लाभ मिल सकेगा.

कार्यक्रम की शुरूआत मंत्री डॉ. बीडी कल्ला (minister bd kalla ) ने डोम एरिया में डूडल वॉल पर चित्रकारी के साथ की. यह डूडल वॉल एक्टिविटी 10 अप्रैल तक सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक ओपन रहेगी. इसके बाद ‘टाबर बाल बसेरा’, जयपुर की ओर से राजू कुमार की ओर से निर्देशित नुक्कड़ नाटक 'चलो हाथ धोते हैं' प्रस्तुत किया गया. जिसमें बच्चों ने हाथ धोने के महत्व को नाटक के माध्यम से समझाया. साथ ही पेंटिंग एग्जीबिशन का भी (painting exibition at jawahar kala kendra) आयोजन किया जा रहा है.

पढ़े:जवाहर कला केंद्र के स्थापना दिवस का मंत्री बीडी कल्ला ने किया उद्घाटन, हुए विविध आयोजन

यह एग्जीबिशन सुबह 10.30 बजे से शाम 7 बजे तक 10 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी. इसमें विभिन्न कलाकारों की ओर से 200 पेंटिग्स को प्रस्तुत किया जा रहा है. जेकेके के रंगायन में जेकेके की उपलब्धियों पर आधारित डॉक्युमेंट्री भी दिखाई गई. जिसके बाद विहान सोशियो कल्चरल वेलबीइंग सोसाइटी भोपाल की ओर से बच्चों के नाटक ‘तोतों चान' का भी मंचन किया गया. यह कहानी एक छोटी लड़की तोतो पर आधारित है जो कि बहुत उत्साही और जिज्ञासु बच्ची है. शाम को इंडियन कॉफी हाउस एरिया में ओपन माइक पोएट्री का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम अमित कल्ला की ओर से क्यूरेट किया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.