ETV Bharat / city

कांग्रेस नेता पर टिप्पणी करना BJP नेता को पड़ा भारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

जयपुर के जमवारामगढ़ क्षेत्र में एक भाजपा नेता को सोशल मीडिया पर कांग्रेस विधायक को लेकर टिप्पणी करना भारी पड़ गया. जिसके बाद पुलिस ने सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने के आरोप में भाजपा नेता को गिरफ्तार कर लिया.

author img

By

Published : Apr 8, 2020, 9:52 PM IST

jaipur news, rajasthan news, BJP Leader arrest
कांग्रेस विधायक को लेकर टिप्पणी करने पर भाजपा नेता गिरफ्तार

जयपुर. राजधानी के जमवारामगढ़ क्षेत्र में एक भाजपा नेता को सोशल मीडिया पर कांग्रेस विधायक को लेकर टिप्पणी करना भारी पड़ गया. जिसके बाद जमवारामगढ़ थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने के आरोप में भाजपा नेता हनुमान परिडवाल को गिरफ्तार कर लिया. भाजपा नेता की गिरफ्तारी की खबर सुनकर भाजपा के बड़े नेताओं और कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध जताया.

jaipur news, rajasthan news, BJP Leader arrest
कांग्रेस विधायक को लेकर की गयी टिप्पणी

भाजपा नेता के मुताबिक सोशल मीडिया पर कोई अफवाह नहीं फैलाई, बल्कि विधायक महोदय से गरीब जनता की सहायता के लिए अपील की थी. इसके बाद भाजपा के कई बड़े नेताओं ने जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा से फोन पर पूरे मामले की जानकारी ली और पुलिस की कार्रवाई को गलत बताया. बीजेपी के बड़े नेताओं के दखल के बाद गिरफ्तार किए गए जमवारामगढ़ के भाजपा नेता को पाबंद कर छोड़ दिया गया.

मामले के बाद जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा ने जमवारामगढ़ थानाधिकारी एकता राज को लाइन हाजिर कर दिया. हालांकि एसएचओ के खिलाफ कार्रवाई को लेकर एसपी शंकर दत्त शर्मा ने कहा कि यह प्रशासनिक स्तर पर किया गया है. जमवरामगढ़ थाना अधिकारी की परफॉर्मेंस खराब होने की वजह से उनको लाइन हाजिर किया गया है, लेकिन थाना अधिकारी के लाइन हाजिर होने से चर्चाओं का बाजार गर्म है.

पढ़ें- सामूहिक आत्महत्या कांड से हिला सिरोही, 3 ननद और भाभी ने खाया जहर, 3 की मौत

वहीं भाजपा नेताओं का कहना है कि गलत तरीके से भाजपा नेता को गिरफ्तार करने के बाद एसपी ने थानाधिकारी को लाइन हाजिर किया है. दरअसल, जयपुर देहात के भाजपा जिला संयोजक हनुमान परिडवाल ने जमवारामगढ़ कांग्रेस विधायक को लेकर सोशल मीडिया पर टिप्पणी करते हुए कोरोना के संकट में सहायता राशि देने की अपील की थी. परिडवाल ने अपने फेसबुक पेज पर विधायक के खिलाफ टिप्पणी करते हुए लिखा कि जमवारामगढ़ विधायक ने अब तक मात्र 11 लाख रुपये विधायक कोष से दिए हैं, लेकिन अभी तक गांव में सरकारी चिकित्सा और राशन की सुविधा नहीं मिल रही है.

jaipur news, rajasthan news, BJP Leader arrest
देखिए फोटो

विधायक कोष का पैसा जनता के लिए होता है. जमवारामगढ़ में कोरोनावायरस से निपटने के लिए विधायक कोष से जनता के लिए पैसा जारी करो. इसके साथ ही परिडवाल ने विधायक शर्म करो शर्म करो की पोस्ट भी वायरल की थी. वहीं इससे संबंधित अन्य कई टिप्पणियां भी की थी.

पढ़ें- पुलिस कर्मचारी ने ही प्रशासन से छिपाकर विदेशी युवती को दी पनाह

जयपुर देहात के भाजपा जिला संयोजक हनुमान परिडवाल ने बताया कि क्या जनता की आवाज उठाना अपराध है. काफी दिनों से कोरोना के इस संकट में घर-घर जाकर गरीब और बेसहारा लोगों की मदद कर रहे हैं. भोजन और राशन सामग्री गरीबों तक पहुंचा रहे हैं. ऐसे में विधायक महोदय से गरीबों की सहायता के लिए विधायक कोष से सहायता राशि देने की अपील की थी.

इस बात पर गलत अफवाह फैलाने का आरोप लगाते हुए पुलिस ने गिरफ्तार किया. सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस से संबंधित किसी भी प्रकार का कोई दुष्प्रचार नहीं किया. ना ही कोई अफवाह फैलाई. जमवारामगढ़ में भाजपा के कार्यकर्ता सभी जगह पर जाकर सैनिटाइजर और मास्क वितरित कर रहे हैं. साथ ही गरीब और बेसहारा लोगों की भी सहायता की जा रही है.

जयपुर. राजधानी के जमवारामगढ़ क्षेत्र में एक भाजपा नेता को सोशल मीडिया पर कांग्रेस विधायक को लेकर टिप्पणी करना भारी पड़ गया. जिसके बाद जमवारामगढ़ थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने के आरोप में भाजपा नेता हनुमान परिडवाल को गिरफ्तार कर लिया. भाजपा नेता की गिरफ्तारी की खबर सुनकर भाजपा के बड़े नेताओं और कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध जताया.

jaipur news, rajasthan news, BJP Leader arrest
कांग्रेस विधायक को लेकर की गयी टिप्पणी

भाजपा नेता के मुताबिक सोशल मीडिया पर कोई अफवाह नहीं फैलाई, बल्कि विधायक महोदय से गरीब जनता की सहायता के लिए अपील की थी. इसके बाद भाजपा के कई बड़े नेताओं ने जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा से फोन पर पूरे मामले की जानकारी ली और पुलिस की कार्रवाई को गलत बताया. बीजेपी के बड़े नेताओं के दखल के बाद गिरफ्तार किए गए जमवारामगढ़ के भाजपा नेता को पाबंद कर छोड़ दिया गया.

मामले के बाद जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा ने जमवारामगढ़ थानाधिकारी एकता राज को लाइन हाजिर कर दिया. हालांकि एसएचओ के खिलाफ कार्रवाई को लेकर एसपी शंकर दत्त शर्मा ने कहा कि यह प्रशासनिक स्तर पर किया गया है. जमवरामगढ़ थाना अधिकारी की परफॉर्मेंस खराब होने की वजह से उनको लाइन हाजिर किया गया है, लेकिन थाना अधिकारी के लाइन हाजिर होने से चर्चाओं का बाजार गर्म है.

पढ़ें- सामूहिक आत्महत्या कांड से हिला सिरोही, 3 ननद और भाभी ने खाया जहर, 3 की मौत

वहीं भाजपा नेताओं का कहना है कि गलत तरीके से भाजपा नेता को गिरफ्तार करने के बाद एसपी ने थानाधिकारी को लाइन हाजिर किया है. दरअसल, जयपुर देहात के भाजपा जिला संयोजक हनुमान परिडवाल ने जमवारामगढ़ कांग्रेस विधायक को लेकर सोशल मीडिया पर टिप्पणी करते हुए कोरोना के संकट में सहायता राशि देने की अपील की थी. परिडवाल ने अपने फेसबुक पेज पर विधायक के खिलाफ टिप्पणी करते हुए लिखा कि जमवारामगढ़ विधायक ने अब तक मात्र 11 लाख रुपये विधायक कोष से दिए हैं, लेकिन अभी तक गांव में सरकारी चिकित्सा और राशन की सुविधा नहीं मिल रही है.

jaipur news, rajasthan news, BJP Leader arrest
देखिए फोटो

विधायक कोष का पैसा जनता के लिए होता है. जमवारामगढ़ में कोरोनावायरस से निपटने के लिए विधायक कोष से जनता के लिए पैसा जारी करो. इसके साथ ही परिडवाल ने विधायक शर्म करो शर्म करो की पोस्ट भी वायरल की थी. वहीं इससे संबंधित अन्य कई टिप्पणियां भी की थी.

पढ़ें- पुलिस कर्मचारी ने ही प्रशासन से छिपाकर विदेशी युवती को दी पनाह

जयपुर देहात के भाजपा जिला संयोजक हनुमान परिडवाल ने बताया कि क्या जनता की आवाज उठाना अपराध है. काफी दिनों से कोरोना के इस संकट में घर-घर जाकर गरीब और बेसहारा लोगों की मदद कर रहे हैं. भोजन और राशन सामग्री गरीबों तक पहुंचा रहे हैं. ऐसे में विधायक महोदय से गरीबों की सहायता के लिए विधायक कोष से सहायता राशि देने की अपील की थी.

इस बात पर गलत अफवाह फैलाने का आरोप लगाते हुए पुलिस ने गिरफ्तार किया. सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस से संबंधित किसी भी प्रकार का कोई दुष्प्रचार नहीं किया. ना ही कोई अफवाह फैलाई. जमवारामगढ़ में भाजपा के कार्यकर्ता सभी जगह पर जाकर सैनिटाइजर और मास्क वितरित कर रहे हैं. साथ ही गरीब और बेसहारा लोगों की भी सहायता की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.