ETV Bharat / city

मोदी सरकार की जल मिशन योजना लागू करेगी गहलोत सरकार

मोदी सरकार के जल मिशन योजना को प्रदेश की गहलोत सरकार राजस्थान में भी लागू करेगी. इसके लिए मुख्य सचिव ने विस्तृत कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं.

jal mission yojna, jal mission yojna of central government , jal mission yojna in rajasthan
author img

By

Published : Oct 9, 2019, 7:57 PM IST

जयपुर. हर घर मे केंद्र की सरकार की नल की योजना के तहत अब प्रदेश की गहलोत सरकार भी हर घर में नल लगवाएगी. केंद्र की जल मिशन की कार्य योजना के बाद ही केंद्र की ओर से मिशन के तहत मुहैया करवाई गई 428 करोड़ की राशि राज्य सरकार खर्च कर सकेगी.

इसमें राज्य को भी अपने हिस्से की 50 प्रतिशत राशि देनी होगी. केंद्र की जल जीवन मिशन को लेकर सचिवालय में सीएस डीबी गुप्ता ने बुधवार को बैठक ली. केंद्र की इस योजना को राज्य सिद्धान्ततः लागू करने पर सहमत है.

मोदी की जल मिशन योजना को गहलोत सरकार भी करेगी लागू

यह भी पढ़ें- बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने इशारों में सीएम गहलोत पर कसा तंज...कहा- बेटा क्रिकेट का बन गया...वो फुटबॉल का बन जाएं

ऐसे में बैठक में आज मुख्य सचिव ने योजना के अहम पहलुओं के बारे में चर्चा कर पीएचईडी विभाग को इसकी विस्तृत कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए. माना जा रहा है कि योजना के तहत हर घर में नल कनेक्शन दिया जाएगा. अपने एक्शन प्लान में पीएचईडी कितने घरों में पेयजलापूर्ति करती है, कितनी पाइपलाइन डालनी है और क्या संसाधन जरूरी हैं ,यह बताएगा. साथ ही इसके लिए क्या क्या किया जाएगा, इस पर अलग से मंथन करने के लिए बैठक होगी.

प्रदेश में फिलहाल 12 प्रतिशत घरों को ही जलदाय विभाग नल से पानी दे रहा है. ऐसे में हर घर को नल से पानी पहुंचाना विभाग के लिए भी चुनौती से कम नहीं है. बैठक में एसीएस वित्त निरंजन आर्य, प्रमुख सचिव संदीप वर्मा, वित्त सचिव बजट हेमन्त गेरा सहित वित्त, वन, जल संसाधन और पीएचईडी से जुड़े अधिकारी मौजूद रहे.

जयपुर. हर घर मे केंद्र की सरकार की नल की योजना के तहत अब प्रदेश की गहलोत सरकार भी हर घर में नल लगवाएगी. केंद्र की जल मिशन की कार्य योजना के बाद ही केंद्र की ओर से मिशन के तहत मुहैया करवाई गई 428 करोड़ की राशि राज्य सरकार खर्च कर सकेगी.

इसमें राज्य को भी अपने हिस्से की 50 प्रतिशत राशि देनी होगी. केंद्र की जल जीवन मिशन को लेकर सचिवालय में सीएस डीबी गुप्ता ने बुधवार को बैठक ली. केंद्र की इस योजना को राज्य सिद्धान्ततः लागू करने पर सहमत है.

मोदी की जल मिशन योजना को गहलोत सरकार भी करेगी लागू

यह भी पढ़ें- बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने इशारों में सीएम गहलोत पर कसा तंज...कहा- बेटा क्रिकेट का बन गया...वो फुटबॉल का बन जाएं

ऐसे में बैठक में आज मुख्य सचिव ने योजना के अहम पहलुओं के बारे में चर्चा कर पीएचईडी विभाग को इसकी विस्तृत कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए. माना जा रहा है कि योजना के तहत हर घर में नल कनेक्शन दिया जाएगा. अपने एक्शन प्लान में पीएचईडी कितने घरों में पेयजलापूर्ति करती है, कितनी पाइपलाइन डालनी है और क्या संसाधन जरूरी हैं ,यह बताएगा. साथ ही इसके लिए क्या क्या किया जाएगा, इस पर अलग से मंथन करने के लिए बैठक होगी.

प्रदेश में फिलहाल 12 प्रतिशत घरों को ही जलदाय विभाग नल से पानी दे रहा है. ऐसे में हर घर को नल से पानी पहुंचाना विभाग के लिए भी चुनौती से कम नहीं है. बैठक में एसीएस वित्त निरंजन आर्य, प्रमुख सचिव संदीप वर्मा, वित्त सचिव बजट हेमन्त गेरा सहित वित्त, वन, जल संसाधन और पीएचईडी से जुड़े अधिकारी मौजूद रहे.

Intro:जयपुर
मोदी की जल मिशन योजना को प्रदेश की गहलोत सरकार भी करेगी लागू , सचिवालय में हुआ मंथन,

एंकर:- मोदी सरकार के जल मिशन योजना को प्रदेश की गहलोत सरकार राजस्थान में भी लागू करेगी। इसके लिए मुख्य सचिव ने विस्तृत कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए है।

Body:VO:- हर घर मे नल की केंद्र की सरकार योजना के तहत अब प्रदेश की गहलोत सरकार भी हर घर मे नल लगाएगी , केंद्र की जल मिशन की कार्य योजना का बाद ही केंद्र की ओर से मिशन के तहत मुहैया करवाई गई 428 करोड़ की राशि राज्य सरकार खर्च कर सकेगी। इसमे राज्य को भी अपने हिस्से की 50 प्रतिशत राशि देनी होगी। केंद्र की जल जीवन मिशन को लेकर सचिवालय में सीएस डीबी गुप्ता ने बुधवार को बैठक ली। केंद्र की इस योजना को राज्य सिद्धान्ततः लागू करने पर सहमत है। ऐसे में बैठक में आज मुख्य सचिव ने योजना के अहम पहलुओं के बारे में चर्चा करके पीएचईडी विभाग को इसकी विस्तृत कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। माना जा रहा है कि योजना के तहत हर घर नल कनेक्शन दिया जाएगा। अपने एक्शन प्लान में पीएचईडी कितने घरों में पेयजलापूर्ति करनी है,कितनी पाइपलाइन डालनी है और क्या संसाधन जरूरी हैं,यह बताएगा। साथ ही इसके लिए क्या क्या किया जाएगा इस पर अलग से मंथन करने के लिए बैठक होगी।

Conclusion:12 फीसदी घरों में नल से पानी

प्रदेश में फिलहाल 12 प्रतिशत घरों को ही जलदाय विभाग नल से पानी दे रहा है। ऐसे में हर घर को नल से पानी पहचाना विभाग के लिए भी चुनोती से कम नही है। बैठक में एसीएस वित्त निरंजन आर्य,प्रमुख सचिव संदीप वर्मा,वित्त सचिव बजट हेमन्त गेरा सहित वित्त,वन,जल संसाधन और पीएचईडी से जुड़े अधिकारी मौजूद रहे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.