ETV Bharat / city

रिकॉर्ड: शूटिंग में जयपुर के विवान ने रचा इतिहास, वर्ल्ड कप और वर्ल्ड चैंपियनशिप ट्रायल में हासिल की पहली रैंक

शूटिंग रेंज में जयपुर के विवान ने नया रिकॉर्ड बनाया है. दिल्ली में आयोजित जूनियर वर्ग के वर्ल्ड कप और वर्ल्ड चैंपियनशिप ट्रैप शूटिंग ट्रायल्स में विवान ने ट्रैप शूटिंग ट्रायल्स में पहली रैंक हासिल की है.

शूटर विवान कपूर,  शूटिंग रेंज , वर्ल्ड कप और वर्ल्ड चैंपियनशिप, Shooter Vivaan Kapoor , shooting range , World Cup and World Championship , junior class
शूटिंग मे विवान का रिकॉर्ड
author img

By

Published : Jul 29, 2021, 6:35 PM IST

Updated : Jul 29, 2021, 8:32 PM IST

जयपुर. शूटर विवान कपूर ने वर्ल्ड कप और वर्ल्ड चैंपियनशिप में अपने नाम नया रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है. जयपुर के विवान ने ट्रैप शूटिंग ट्रायल्स में पहली रैंक हासिल कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है. विवान ने यह रिकॉर्ड जूनियर वर्ग में हासिल किया है.

दिल्ली में आयोजित जूनियर वर्ग के वर्ल्ड कप और वर्ल्ड चैंपियनशिप शूटिंग ट्रायल्स में विवान कपूर ने जूनियर वर्ग में 250 में से 246 का स्कोर करते हुए पहली रैंक हासिल की है. इस मौके पर विवान कपूर ने बताया कि उन्होंने पहले सेट में 123 और दूसरे सेट में 123 का स्कोर कर नया रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया. विवान अभी से आगामी ओलंपिक की तैयारियों में जुट गए हैं.

पढ़ें- करोड़ों देशवासियों को निराशा...कांटे की लड़ाई में हारीं मैरीकॉम, मेडल की उम्मीद खत्म

उन्होंने कहा कि कजाकिस्तान में होने वाले आगामी जूनियर वर्ल्ड कप में भी वह हिस्सा लेंगे. इसके अलावा 27 सितंबर से 10 अक्टूबर तक पेरू में आयोजित होने वाले वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी प्रतिभाग करेंगे. इससे पहले विवान जूनियर वर्ल्ड कप की व्यक्तिगत स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल जीत चुके हैं. वर्ष 2019 में आयोजित एशियन चैंपियनशिप में भी वह तीन गोल्ड मेडल अपने नाम कर चुके हैं.

पढ़ें-टोक्यो ओलंपिक :10 मीटर एयर राइफल प्रतियोगिता में चूके दीपक कुमार

शूटिंग मे विवान का रिकॉर्ड

ओलंपिक में मेडल जीतना लक्ष्य

विवान बताते हैं कि आगामी वर्ष 2024 के ओलंपिक की तैयारियों में अभी से जुट गए हैं और उनका उद्देश्य देश के लिए मेडल लाना है. फिलहाल वे जयपुर के जगतपुरा शूटिंग रेंज पर अभ्यास करते हैं और पर्सनल कोचिंग भी लेते हैं. किसी भी चैंपियनशिप में हिस्सा लेने से पहले विवान इटली में अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देते हैं. उनका कहना है कि इटली शूटिंग का हब है और वहां जाकर काफी कुछ सीखने को भी मिलता है.

जयपुर. शूटर विवान कपूर ने वर्ल्ड कप और वर्ल्ड चैंपियनशिप में अपने नाम नया रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है. जयपुर के विवान ने ट्रैप शूटिंग ट्रायल्स में पहली रैंक हासिल कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है. विवान ने यह रिकॉर्ड जूनियर वर्ग में हासिल किया है.

दिल्ली में आयोजित जूनियर वर्ग के वर्ल्ड कप और वर्ल्ड चैंपियनशिप शूटिंग ट्रायल्स में विवान कपूर ने जूनियर वर्ग में 250 में से 246 का स्कोर करते हुए पहली रैंक हासिल की है. इस मौके पर विवान कपूर ने बताया कि उन्होंने पहले सेट में 123 और दूसरे सेट में 123 का स्कोर कर नया रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया. विवान अभी से आगामी ओलंपिक की तैयारियों में जुट गए हैं.

पढ़ें- करोड़ों देशवासियों को निराशा...कांटे की लड़ाई में हारीं मैरीकॉम, मेडल की उम्मीद खत्म

उन्होंने कहा कि कजाकिस्तान में होने वाले आगामी जूनियर वर्ल्ड कप में भी वह हिस्सा लेंगे. इसके अलावा 27 सितंबर से 10 अक्टूबर तक पेरू में आयोजित होने वाले वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी प्रतिभाग करेंगे. इससे पहले विवान जूनियर वर्ल्ड कप की व्यक्तिगत स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल जीत चुके हैं. वर्ष 2019 में आयोजित एशियन चैंपियनशिप में भी वह तीन गोल्ड मेडल अपने नाम कर चुके हैं.

पढ़ें-टोक्यो ओलंपिक :10 मीटर एयर राइफल प्रतियोगिता में चूके दीपक कुमार

शूटिंग मे विवान का रिकॉर्ड

ओलंपिक में मेडल जीतना लक्ष्य

विवान बताते हैं कि आगामी वर्ष 2024 के ओलंपिक की तैयारियों में अभी से जुट गए हैं और उनका उद्देश्य देश के लिए मेडल लाना है. फिलहाल वे जयपुर के जगतपुरा शूटिंग रेंज पर अभ्यास करते हैं और पर्सनल कोचिंग भी लेते हैं. किसी भी चैंपियनशिप में हिस्सा लेने से पहले विवान इटली में अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देते हैं. उनका कहना है कि इटली शूटिंग का हब है और वहां जाकर काफी कुछ सीखने को भी मिलता है.

Last Updated : Jul 29, 2021, 8:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.