जयपुर. 11 जनवरी को जयपुर चिड़ियाघर को बंद कर दिया गया था. अन्य पक्षियों में बर्ड फ्लू नहीं फैले इस को ध्यान में रखते हुए चिड़ियाघर को बंद किया गया था. 14 जनवरी के बाद जयपुर चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू से संक्रमित पक्षी नही पाए गए. इसके 21 दिन बाद वन विभाग ने जयपुर चिड़ियाघर को पर्यटकों के लिए खोलने का निर्णय लिया है.
डीएफओ उपकार बोराना के मुताबिक अधिकारियों के साथ बैठक करके विभिन्न प्रजातियों के पक्षियों के स्वस्थ होने की जानकारी के बाद ही पर्यटकों के लिए चिड़ियाघर को खोला गया है. जयपुर चिड़ियाघर में करीब 28 प्रजातियों के 467 पक्षी मौजूद हैं. पिछले दिनों जब राजधानी जयपुर में बर्ड फ्लू ने दस्तक दी थी, तब जयपुर जू में करीब एक दर्जन पक्षियों की मौत बर्ड फ्लू की वजह से हो गई थी. तब से ही सुरक्षा कदम उठाते हुए जयपुर चिड़ियाघर को पर्यटन के लिए बंद कर दिया गया था.
वन विभाग ने पिछले दिनों यहां तमाम पक्षियों को बहुत ही सख्त निगरानी से रखा और विशेष सावधानी बरती गई. इस दौरान करीब 2 सप्ताह से जयपुर जू में बर्ड फ्लू का कोई नया मामला सामने नहीं आया है. ऐसे में आज वन विभाग ने जयपुर चिड़ियाघर को भी खोलने का फैसला किया.
![Jaipur Zoo opens, Jaipur Zoo opens after 21 days, Jaipur Zoo opens bird flu, Jaipur Zoo Visitors Enthusiasm, जयपुर चिड़ियाघर खुला, जयपुर चिड़ियाघर बर्ड फ्लू मामला, कोविड-19 प्रोटोकॉल जयपुर चिड़ियाघर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-jpr-zoo-open-03-avb-rj10003_08022021191832_0802f_03098_402.jpg)
जयपुर चिड़ियाघर पर्यटकों के लिए खोलने के बाद पर्यटकों की भीड़ देखने को मिल रही है. राजधानी जयपुर में बर्ड फ्लू का खतरा पूरी तरह से नहीं चला है. पशुपालन विभाग की ओर से रोजना रिपोर्ट तैयार की जा रही है. उसमें करीब 60 से 100 पक्षी अलग-अलग हिस्सों में मारे जा रहे हैं. जिनके बचाव में कई कदम उठाए जा रहे हैं.
![Jaipur Zoo opens, Jaipur Zoo opens after 21 days, Jaipur Zoo opens bird flu, Jaipur Zoo Visitors Enthusiasm, जयपुर चिड़ियाघर खुला, जयपुर चिड़ियाघर बर्ड फ्लू मामला, कोविड-19 प्रोटोकॉल जयपुर चिड़ियाघर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-jpr-zoo-open-03-avb-rj10003_08022021191832_0802f_03098_729.jpg)
जयपुर चिड़ियाघर में देश के अलग-अलग राज्यों से 28 अलग-अलग प्रजातियों के पक्षियों का विशेष कलेक्शन तैयार किया गया है. दूर-दूर से लोग इसे देखने के लिए आते हैं. वन विभाग की ओर से पूरी सतर्कता बरती जा रही है और विशेष मॉनिटरिंग की जा रही है.