जयपुर. राजधानी जयपुर में 3 से 6 जनवरी तक आयोजित हुए स्टेट गेम्स में प्रदेशभर से आए 8 हजार खिलाड़ियों ने भाग लिया. इन खेलों का समापन सोमवार को हुआ, जहां एसएमएस स्टेडियम के इंडोर हॉल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. समापन समारोह में विजेता टीमों और खिलाड़ियों को मेडल वितरित किए गए. इस मौके पर सोमवार को अंतिम दिन कबड्डी और कुश्ती के मुकाबले आयोजित हुए.
3 से 6 जनवरी तक चली इस प्रतियोगिता का आयोजन सवाई मानसिंह स्टेडियम समेत राजधानी के अलग-अलग मैदानों पर किया गया. इस गेम्स में सबसे अधिक मेडल जयपुर ने अपने नाम की है. जयपुर के खिलाड़ियों ने 55 गोल्ड, 48 सिल्वर, 28 ब्रॉन्ज के साथ कुल 131 मेडल अपने नाम की है. इसके अलावा दूसरे नंबर पर जोधपुर 46 मेडल और सीकर 38 मेडल के साथ तीसरे स्थान पर रहा.
पढ़ें- कोटाः अंतरराज्यीय क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन
इस मौके पर प्रदेश के खेल मंत्री अशोक चांदना ने कहा कि राजस्थान के इतिहास में पहली बार इस तरह के सफल खेलों का आयोजन हुआ है और बड़ी संख्या में खिलाड़ियों ने इसमें भाग लिया है. उन्होंने कहा कि ऐसे में हमारी कोशिश रहेगी कि हर साल इन खेलों का आयोजन किया जाए.
चांदना ने कहा कि सीएम अशोक गहलोत से आग्रह करेंगे कि राज्य खेलों का आयोजन हर साल हो क्योंकि प्रदेश के सीएम अशोक गहलोत ने निरोगी राजस्थान बनाने की परिकल्पना की है और खेलों के माध्यम से ही प्रदेश के लोगों को निरोगी बनाया जा सकता है. इस मौके पर प्रदेश के खेल मंत्री अशोक चांदना, सीएस डीबी गुप्ता ,डीजीपी भूपेंद्र यादव समेत अन्य लोग मौजूद रहे.