जयपुर. 8 साल बाद राजधानी जयपुर को 2 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की मेजबानी बीसीसीआई (BCCI) की ओर से सौंपी गई है. मामले को लेकर राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (Rajasthan Cricket Association) के अध्यक्ष वैभव गहलोत ने कहा कि हम लगातार बीसीसीआई के संपर्क में थे. आखिरकार प्रदेश के खेल प्रेमियों को अंतरराष्ट्रीय मैच जयपुर में देखने को मिलेंगे.
BCCI की ओर से जयपुर को एक टी-20 (T-20 in Jaipur) और एक वनडे मैच (one day match in Jaipur) की मेजबानी सौंपी गई है. जिसके तहत 17 नवंबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच T20 मुकाबला खेला जाएगा. 9 फरवरी को साल 2022 को भारत और वेस्टइंडीज के बीच एकदिवसीय मुकाबला खेला जाएगा. इस मौके पर ईटीवी भारत से खास बातचीत में राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत ने कहा कि तकरीबन 2 साल पहले जब राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (Rajasthan Cricket Association) की कार्यकारिणी बनी तो हमारा पहला मकसद था जयपुर में अंतरराष्ट्रीय मैच का आयोजन करना. अब यह हमारा मकसद पूरा होता नजर आ रहा है. इस मौके पर वैभव गहलोत ने बीसीसीआई प्रेसिडेंट सौरव गांगुली और सेक्रेटरी जय शाह का धन्यवाद भी दिया.
यह भी पढ़ें. मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा बोले-कुछ राजनीतिक निजी स्वार्थ के कारण चुनाव आयोग पर सवाल खड़े करते हैं
गहलोत ने कहा कि जयपुर वासियों का एक शानदार मुकाबला देखने को मिलेगा. हालांकि, वैभव गहलोत ने यह भी कहा कि कोविड-19 संक्रमण के तीसरे लहर का अंदेशा जताया जा रहा है. ऐसे में भी सरकार से बातचीत करेंगे और यदि कोविड-19 संक्रमण के मामले अधिक नहीं रहते हैं तो प्रयास करेंगे कि जयपुर वासी स्टेडियम में आकर मैच का लुफ्त उठाएं. जयपुर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की मेजबानी मिलने के बाद आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत ने बीसीसीआई सचिव जैसा से फोन पर वार्ता भी की.