जयपुर. कोरोना काल में लॉकडाउन की वजह से तमाम लोगों का रोजगार छिन गया है. तमाम लोग आर्थिक तंगी से परेशान हैं. ऐसे में आत्महत्या करने जैसी घटनाएं बढ़ गईं हैं. ऐसा ही एक मामला राजधानी के झोटवाड़ा में सामने आयो है जहां आर्थिक तंगी से परेशान होकर एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
घटना की जानकारी मिलते ही झोटवाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. जानकारी के अनुसार सीकर जिले के लोसल गांव का रहने वाला पवन कुमावत झोटवाड़ा में परिवार सहित किराए के मकान में रहता था. 45 वर्षीय पवन कुमावत व्यापारी था. लॉकडाउन में काम-धंधा बंद होने से वह आर्थिक रूप से काफी परेशान था.
यह भी पढ़ें: धौलपुर : युवक ने फांसी का फंदा लगाकर किया सुसाइड, जांच में जुटी पुलिस
माना यह जा रहा है कि व्यापार में बड़ा नुकसान होने से और कर्जदारों से परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जयपुर के कांवटिया हॉस्पिटल मे भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
चूरू में फांसी के फंदे से झूलता मिला युवक का शव
प्रदेश में कोरोना काल में सुसाइड के मामलों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. बुधवार को चूरू के सदर थाना इलाके में एक 22 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को राजकीय भरतियां अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. फिलहाल, युवक की खुदकुशी करने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.