जयपुर. प्रदेश को सबसे ज्यादा राजस्व देने वाले विभागों में परिवहन विभाग का नाम आता है. लेकिन विभाग हर बार अपना राजस्व पूरा नहीं कर पाता है. जिसको लेकर बुधवार को परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने अधिकारियों को फटकार लगाई और राजस्व को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए दिशा निर्देश भी दिए.
प्रदेश को सबसे ज्यादा राजस्व देने वाले विभागों में परिवहन विभाग आता है. लेकिन परिवहन विभाग अपना टारगेट पूरा नहीं कर पाता है. जिसको लेकर अब परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने अधिकारियों को फटकार भी लगाई है. बाकी राजस्व को लेकर परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि विभाग ने पिछले साल की तुलना में इस साल अभी तक 350 करोड़ रुपए ज्यादा का राजस्व प्राप्त कर लिया है. उन्होंने कहा कि विभाग ने अपने टारगेट का 51.12 फीसदी राजस्व प्राप्त कर लिया है.
पढ़ेंः विधानसभा का शीतकालीन सत्र 28 नवंबर से, पुलिस ने किए सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त
आपको बता दें कि पिछले साल परिवहन विभाग को 5000 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त करना था. लेकिन इस बार विभाग का राजस्व 650 करोड़ रुपये और बड़ा दिया. जिसके बाद अब विभाग के अधिकारियों को अब राजस्व 5650 करोड़ अर्जित करना है. राजस्व को लेकर परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि हमारा मकसद किसी की जेब काटना नहीं है. ट्रांसपोर्ट यूनियन और बस यूनियन के साथ बैठकर उनकी मीटिंग ली जाएगी. साथ ही राजस्व को पूरा भी किया जाएगा.
पढ़ेंः यात्रीगण कृप्या ध्यान देंः जयपुर-रेवाड़ी-जयपुर स्पेशल रेलसेवा बुधवार से शुरू
खचारियावास ने कहा कि विभाग में राजस्व को 10 फीसदी केवल चालान से आता है. बाकी सारा पैसा टैक्स के माध्यम से ही विभाग को मिलता है. इसलिए सभी यूनियन के साथ बैठकर जल्द से जल्द कवायद तेज की जाएगी. हालांकि अभी 8 महीने में विभाग ने राजस्व का 51 फीसदी ही भाग अर्जित किया है. ऐसे में अब देखने वाली बात यह होगी कि विभाग बाकी चार महीनों में अपना 49 फीसदी प्रतिशत राजस्व कैसे पूरा करेगा.