जयपुर. वर्ष 2020 में राजधानी की जनता को सुगम यातायात व्यवस्था उपलब्ध करवाने के लिए जयपुर ट्रैफिक पुलिस ने अपनी कमर कस ली है. राजधानी में जिन मार्गों पर यातायात का दबाव अधिक रहता है उनके समानांतर मार्गों पर नई यातायात व्यवस्था को लागू करने का प्लान बनाया गया है.
इसके साथ ही जिन मार्गों पर विभिन्न तरह के अवरोधक हैं उन अवरोधकों को हटाकर यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने का प्रयास किया जाएगा. इसके लिए जयपुर ट्रैफिक पुलिस की ओर से विशेष अभियान चलाया जाएगा.
डीसीपी ट्रैफिक राहुल प्रकाश ने बताया कि साल 2020 में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए विभिन्न मार्गों पर आ रहे अवरोधकों को हटाया जाएगा. राजधानी के विभिन्न मार्गों पर टेलीफोन के पोल, ट्रैफिक के पोल और अन्य तरह के पोल सड़क पर निकले हुए हैं उन्हें हटाने के लिए अभियान चलाया जाएगा.
पढ़ें- जयपुर में छात्र की मौत के बाद जयपुर पुलिस ने किया क्राइम सीन रिक्रिएट
इसके लिए जयपुर ट्रैफिक पुलिस जेडीए और नगर निगम के साथ मिलकर नई रणनीति के तहत कार्य करेगी. इसके साथ ही कुछ स्थानों पर सड़क पर कूड़ेदान भी रखे गए हैं. जिन्हें सड़क से हटाकर दूसरे स्थानों पर शिफ्ट किया जाएगा. विभिन्न मार्गों पर आ रहे इन अवरोधकों को एक चुनौती के रूप में स्वीकार करते हुए ट्रैफिक पुलिस की ओर से अभियान चलाया जाएगा.