जयपुर. शहर में इन दिनों सड़क हादसों और शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. बता दें कि इस अभियान के लिए ट्रैफिक पुलिस की अलग अलग टीमों का गठन किया गया.
बता दें कि सुबह 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक 20 टीम और रात्रि 10 बजे तक टीमों के ट्रैफिकककर्मी जैसे ही कार्रवाई शुरू करते तो हड़कंप मच जाता. वाहन चालक पुलिस की नजरों से बचते नजर आए. ऐसे में वो भी पुलिस के हाथ लग गए जो नशे की हालत में गाड़ी चला रहे थे. उनकी गाडिय़ों को जब्त कर कार्रवाई शुरू की गई. जिसमें कुल 302 वाहन चालकों पर ये कार्यवाही की गई.
पढ़ेंः मैत्री क्रिकेट मैच के दौरान जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों का हुआ आमना-सामना
जिसके तहत ट्रैफिक पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए 50 कार-जीप, 237 दुपहिया वाहन, 1 मिनी बस, 2 ट्रक, 4 ऑटो रिक्शा, 1 विक्रम टेंपो, 3 मैजिक, 2 ई रिक्शा, 1 ट्रेक्टर और 1 पिकअप वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई. शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ धारा 185 एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही हुई. वहीं कोर्ट में पेश करने के बाद उनपर भारी जुर्माना और जेल भी हो सकती है. साथ ही शराबी चालको के लाइसेंस भी तीन माह के लिए निलंबित कर सकते है.
पढ़ेंः जयपुर : 'ऑपरेशन क्लीन स्वीप' के तहत आमेर पुलिस ने किया तीन नशेड़ियों को गिरफ्तार
नशे में गाड़ी चलाने के कारण हर साल काफी संख्या में लोग सड़क हादसों का शिकार होकर असमय काल के गाल में समा जाते है. सबसे ज्यादा गंभीर समस्या रात के समय रहती है जब काफी संख्या में लोग नशे की हालत में वाहन चलाते है और अपने साथ दूसरे की जान को भी खतरे में डालते है, लेकिन यातायात पुलिस की सख्ती के चलते इन दिनों जयपुर शहर में हादसों में भी कमी आई है.