जयपुर. लॉकडाउन के तहत जयपुर ट्रैफिक पुलिस ने शहर की यातायात व्यवस्था में अनेक तरह के बदलाव किए हैं. जहां पहले राजधानी के तमाम प्रमुख चौराहों और तिराहों पर लगे हुए ट्रैफिक ब्लिंकर कर बंद कर दिए गए थे, वहीं लॉकडाउन के मॉडिफिकेशन के बाद 50 प्रतिशत ब्लिंकर फिर से शुरू किए गए हैं. साथ ही जयपुर ट्रैफिक पुलिस द्वारा किए जा रहे नाकाबंदी के प्वाइंट की व्यवस्था में भी बदलाव किए गए हैं. जयपुर ट्रैफिक पुलिस की तमाम इंटरसेप्टर को एक बार फिर से राजधानी के प्रमुख मार्गों पर तैनात किया गया है.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर ट्रैफिक राहुल प्रकाश ने बताया कि लॉकडाउन के मॉडिफिकेशन के साथ ही जयपुर ट्रैफिक पुलिस ने अनेक तरह के बदलाव किए हैं. जिसमें सबसे पहला बदलाव राजधानी में बंद पड़े ट्रैफिक ब्लिंकर में से 50 प्रतिशत ब्लिंकर को एक बार फिर से शुरू किया गया है. साथ ही ट्रैफिक पुलिस द्वारा जो नाकेबंदी पॉइंट लगाए गए थे अब उन नाकेबंदी पॉइंट को खत्म कर नाकेबंदी में तैनात पुलिसकर्मियों को एक बार फिर से ट्रैफिक के संचालन में लगाया गया है.
पढ़ें- राज्य में एक जिले से दूसरे जिले में जाने पर क्वॉरेंटाइन अनिवार्य नहीं: मुख्यमंत्री
इसके साथ ही तेज गति में वाहन दौड़ाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए जयपुर ट्रैफिक पुलिस के तमाम इंटरसेप्टर को प्रमुख मार्गों पर तैनात किया गया है. बता दें कि हैंड स्पीड गन के माध्यम से भी ओवर स्पीडिंग के खिलाफ जयपुर ट्रैफिक पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है.