जयपुर. राजधानी में ट्रैफिक पुलिस की कमान आदर्श सिद्धू को सौंपी गई है. आदर्श सिद्धू ने गुरुवार को डीसीपी ट्रैफिक का पदभार ग्रहण करने के बाद जयपुर ट्रैफिक पुलिस की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी ली और इसके साथ ही जयपुर ट्रैफिक पुलिस के तमाम अधिकारियों और कर्मचारियों से मुलाकात की. पदभार संभालने से पूर्व सिद्धू टोंक में एसपी के पद पर कार्यरत थे.
नवनियुक्त डीसीपी ट्रैफिक आदर्श सिद्धू ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि वह ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ लगातार बैठक कर रहे हैं और इसके साथ ही आला अधिकारियों से भी राय ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि पॉजिटिव माहौल में सभी लोगों को साथ में लेकर जयपुर की ट्रैफिक व्यवस्था को और भी सुचारू बनाने की दिशा में काम किया जाएगा. जयपुर ट्रैफिक पुलिस की तरफ से जनता को वर्तमान में जो ट्रैफिक व्यवस्था दी जा रही है, वह काफी अच्छी है. उसे और भी अच्छा बनाने का प्रयास किया जाएगा.
पढ़ें: यातायात नियम तोड़ने वालों की जेब होगी ढीली, प्रदेश में 10 महीने बाद लागू हुआ नया मोटर व्हीकल एक्ट
फील्ड का मुआयना करने के बाद करेंगे नए प्रयोग...
डीसीपी ट्रैफिक आदर्श सिद्धू ने बताया कि इनोवेशन से एक पॉजिटिव मैसेज पुलिस फोर्स और साथ ही आम जनता में जाता है. कुछ नई चीजें करने की प्लानिंग चल रही है हालांकि, आला अधिकारियों से विचार-विमर्श करने के बाद ही उस दिशा में पहल की जाएगी. जयपुर की जनता को एक बेहतर यातायात व्यवस्था मुहैया कराने के लिए फील्ड का मुआयना किया जा रहा है और उसके बाद आला अधिकारियों के मार्गदर्शन के अनुसार ही बदलाव किए जाएंगे.
यातायात नियमों की पालना के लिए लोगों से अपील...
डीसीपी ट्रैफिक आदर्श सिद्धू ने बताया कि राजधानी जयपुर के यातायात को सुगम बनाने की दिशा में जयपुर ट्रैफिक पुलिस की तरफ से लगातार पहल की जा रही है और इसमें जनता का भी भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा है. आदर्श सिद्धू ने जयपुर की जनता से विनम्र अपील करते हुए यातायात नियमों की सदैव पालना करने और जयपुर ट्रैफिक पुलिस का सहयोग करने की बात कही.