जयपुर. गुलाबी नगरी में चोरों का आतंक रूकने का नाम नहीं ले रहा है. बता दें कि शहर के विधायकपुरी थाना इलाके में स्थित मिशन कंपाउंड में प्रथम तल पर टैक्स कंसलटेंट एसोसिएशन के ज्वाइंट सेक्रेटरी महेंद्र कुमार मोदी के ऑफिस को चोरों ने अपना निशाना बनाया है.
बता दें कि चोर अलसुबह तकरीबन 5:45 बजे के करीब ऑफिस का ताला तोड़ अंदर घुसे और सभी कमरों में सामान बिखेर दिया. चोरों ने ऑफिस के हर कमरे की अलमारी और दराज को छान मारा. चोर एक दराज में रखे हुए 2 लाख 30 हजार रुपए और चांदी के सिक्के सहित अन्य कीमती सामान चुरा कर ले गए.
पढेंः भरतपुर : शादी समारोह से दो दुल्हनों के जेवरात सहित 6 लाख रुपए कैश लेकर चोर फरार
वहीं सुबह 10 बजे जब मोदी ऑफिस पहुंचे तब उन्हें इस वारदात का पता चला. जिसकी सूचना विधायकपुरी थाना पुलिस को दी गई और मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया. फिलहाल सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है.