जयपुर. कोविड-19 की दूसरी लहर के प्रसार को रोकने के लिए 5 अप्रैल से 19 अप्रैल तक विशेष गाइडलाइन के साथ टीकाकरण जन जागरण अभियान चलाया जाएगा. महामारी के प्रसार की श्रृंखला को तोड़ने के लिए ये विशेष गाइडलाइन बनाई गई है. इस बीच नगर निगम प्रशासन ने कोरोना गाइडलाइन को फॉलो नहीं करने वालों के खिलाफ नियमित रूप से कार्रवाई कर रहा है. वहीं, अब जल्द टीकाकरण के लिए भी निगम स्तर पर शिविर लगाने की तैयारी की जा रही है.
प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. रविवार को 1729 पॉजिटिव मरीज सामने आए. अकेले राजधानी में 258 पॉजीटिव केस मिले. जबकि, कोरोना वैक्सीनेशन में जयपुर फिसड्डी साबित हो रहा है. ऐसे में अब कोरोना रोकथाम और वैक्सीनेशन के लिए ग्रेटर नगर निगम ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है. ग्रेटर नगर निगम की सतर्कता शाखा ने कोविड-19 महामारी के दौरान बिना मास्क लगाए विक्रेता, क्रेता, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूला. रविवार को की गई कार्रवाई में बिना मास्क लगाए 15 विक्रेताओं से 7500 जुर्माना राशि वसूली, जबकि बिना मास्क लगाए 5 क्रेताओं पर कार्रवाई करते हुए 2500 जुर्माना राशि वसूल की.
पढ़ें: अनकंट्रोल कोरोना पर सख्ती: राजस्थान सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन, जानें क्या बंद रहेगा-क्या खुलेगा?
इसके साथ ही ग्रेटर नगर निगम 45 साल से ऊपर की आयु वाले सभी लोगों को कोविड-19 बचाव के लिए निशुल्क वैक्सीन लगाने के उद्देश्य से शिविर लगाने की भी तैयारी कर रहा है. प्रत्येक शिविर में करीब 250 व्यक्तियों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. पूरे शहर में तकरीबन 500 स्थानों पर शिविर लगाने के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग का सहयोग लिया जाएगा. हालांकि, वर्तमान में स्वास्थ्य विभाग के स्तर पर करीब 180 स्थानों पर टीकाकरण किया जा रहा है. लेकिन, जयपुर वासी अभी टीकाकरण के लिए जागरूक नहीं है. यही वजह है कि प्रदेश में जयपुर निचले पांच स्थानों में शुमार है.