जयपुर. ग्रामीण पुलिस ने महिला के ब्लाइंड मर्डर का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने महिला के मर्डर के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार (unveils blind murder case two accused arrested) किया है. आंधी थाना पुलिस ने आरोपी इमाम हुसैन और शहजाद खान को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने महिला की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी थी. जयपुर ग्रामीण के आंधी थाना क्षेत्र में मनोहरपुर दौसा हाइवे के पास डांगरवाड़ा में 28 अप्रैल को अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ था.
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए स्पेशल टीम का गठन किया. पुलिस की स्पेशल टीम ने महिला की शिनाख्त की. महिला की पहचान नागौर निवासी ओमकंवर उर्फ कोमल के रूप में हुई. जिसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करके जांच शुरू की. मृतक महिला के बैग से मिले बंद मोबाइल और अन्य सामान के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को बूंदी से दस्तयाब करके गिरफ्तार किया है.
पढ़े:दौसा में महिला से गैंगरेप और हत्या का मामला, रेहाना रियाज ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात
जयपुर ग्रामीण एसपी मनीष अग्रवाल ने बताया कि आरोपी इमाम हुसैन बूंदी जिले का रहने वाला है. जिसकी पत्नी पिछले दो-तीन साल से अलग रह रही थी. आरोपी इमाम हुसैन ने अपने दोस्त शहजाद से संपर्क किया कि उसका कहीं दूसरा निकाह करवा दें. शहजाद मृतक महिला ओम कंवर को अपनी बहन के कारण जानता था. शहजाद ने उक्त महिला से निकाह का ऑफर दिया और आरोपी इमाम हुसैन से मोबाइल के जरिए बातचीत करवाई. दोनों के निकाह करने के लिए सहमत होने पर इमाम हुसैन महिला को जयपुर से अपने साथ गांव लेकर चला गया था. जहां पर आरोपी इमाम हुसैन के ससुराल वालों को इसकी जानकारी हुई तो उन लोगों ने विरोध किया और लाखेरी थाने में परिवाद दे दिया.
आरोपी महिला को लेकर किराए के मकान में रहने लग गया. लेकिन लगातार ससुराल वालों की ओर से विरोध और पीछा किया गया. पहली पत्नी ने तलाक लेने के बदले रुपयों की मांग की. इसके बाद आरोपी इमाम हुसैन ने अपने दोस्त शहजाद से बातचीत करके मृतक महिला को अपने रास्ते से हटाने के लिए मजदूरी करने के बहाने जयपुर लेकर आया. 27 अप्रैल को दोनों आरोपी महिला को मोटरसाइकिल पर लेकर दोसा मनोहरपुर बाईपास पहुंचे और पहले होटल में चाय पी. इस दौरान मृतक महिला और इमाम के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया.
पढ़े:किशोरों ने कैब ड्राइवर की हत्याकर लूटे ₹12 हजार, 32 बार चाकू से किया वार
इस दौरान दोनों आरोपियों ने योजना बनाई कि अगर इस महिला को छोड़ देंगे, तो यह मुकदमा दर्ज करवा देगी और दोनों को फंसा देगी. इसको खत्म कर देना ही बेहतर रहेगा. आरोपी इमाम हुसैन ने तय कर लिया कि महिला का मर्डर करके पहली पत्नी को रख लेगा. दोनों ने आपस में सलाह मशवरा करके महिला को मोटरसाइकिल से मनोहरपुर की तरफ डांगरवाड़ा गांव के पास सुनसान जगह पर ले गए. सुनसान जगह देखकर खेत में महिला का मुंह दबाकर पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी. आरोपी शहजाद ने मृतक महिला का मुंह दबा लिया और आरोपी इमाम हुसैन ने पत्थर उठाकर महिला का सिर और चेहरा कुचल दिया, जिससे महिला की मौके पर मौत हो गई थी.
पढ़े:Banswara Murder Case: युवक की पीट-पीटकर हत्या, जानिए पूरा मामला...
एडिशनल एसपी धर्मेंद्र कुमार यादव के मुताबिक आरोपी इमाम हुसैन ने अपनी पहली पत्नी से तलाक लेने पर उसके घरवालों की ओर से रुपयों की मांग करने और आरोपी के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज होने पर और मृतक महिला की ओर से अपराधिक प्रकरण दर्ज कराने के डर से दोनों ने सलाह मशवरा करके योजनाबद्ध तरीके से हत्या कर दी थी. जयपुर ग्रामीण एसपी मनीष अग्रवाल ने टीम की सफलता की प्रशंसा करते हुए प्रशंसा पत्र और नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है.