जयपुर. यातायात नियम तोड़ने वालों पर पुलिस सख्ती के साथ कार्रवाई कर रही है. जयपुर में ट्रैफिक पुलिस नियम के उल्लंघन पर वाहन चालकों के लाइसेंस निलंबित करने के लिए आरटीओ ऑफिस भेज रही है. वहीं RTO ने पिछले 6 महीने में यातायात नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई की रिपोर्ट जारी की. रिपोर्ट के अनुसार सिर्फ 3 महीने में 1 हजार से अधिक लाइसेंसों को निलंबित करने के लिए भेजा गया है.
RTO की रिपोर्ट के अनुसार पिछले छह महीनों में राजधानी जयपुर में सबसे ज्यादा लाइसेंस निलंबित लाल बत्ती तोड़ने के ऊपर की गई है. बता दें कि लालबत्ती तोड़ने पर धारा 199/177 के तहत यह कार्रवाई की जाती है. वहीं शराब पीकर वाहन चलाने वालों की तादाद भी अब दिन पर दिन बढ़ती जा रही है.
शराब पीकर वाहन चलाने के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ट्रैफिक पुलिस ने 6 महीनों में कुल 2163 केस परिवहन विभाग को भेजे हैं. इसके साथ ही जयपुर ट्रैफिक पुलिस सड़क सुरक्षा के नियमों की पालना के लिए कई तरह के अभियान चला रही है. ऐसे में परिवहन विभाग भी अब ट्रैफिक पुलिस का लगातार साथ दे रहा है.
यह भी पढ़ें. Special : भरतपुर में कोरोना की भेंट चढ़ा 'दो बूंद जिंदगी की'...अन्य टीकाकरण भी प्रभावित
परिवहन आयुक्त रवि जैन ने बताया कि शराब पीकर वाहन चलाने वालों के ऊपर शिकंजा कसने के लिए पुलिस ने रात को अपनी गस्त बढ़ा दी है. अब जो शराब पीकर वाहन चलाता मिलता है, उसके खिलाफ धारा 185 के अंतर्गत पुलिस उसे पकड़कर लाइसेंस को निलंबित करने की प्रक्रिया करती है.
वहीं साथ ही रवि जैन ने बताया कि इसके साथ ही लाल बत्ती तोड़ना और ओवर स्पीड करने पर भी ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ लगातार ट्रैफिक पुलिस अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है.
यह भी पढ़ें. SPECIAL: 'कानून के रखवालों' पर कोरोना का कहर, वकीलों समेत 5 हजार लोगों का रोजगार प्रभावित
इसके साथ ही आरटीओ प्रशासन को 10 हजार 978 लाइसेंस निलंबन करने के लिए भेजे गए हैं. जिसके अंतर्गत 7212 से लाइसेंसों को निलंबित कर दिया गया है. वहीं बाकी बचे लाइसेंसों को शीघ्र कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित किया जाएगा.
लॉकडाउन में कम टूटे ट्रैफिक नियम
लॉकडाउन में कुछ लोगों को छोड़कर ज्यादातर लोग अपने घरों पर ही रहे. ऐसे में ट्रैफिक नियम भी कम टूटे. हालांकि, अनलॉक की शुरुआत होने के साथ ही एक बार फिर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन होना शुरू हो गया है.