ETV Bharat / city

डकैती की साजिश रचने वाले गैंग का सरगना निकला बाल अपचारी - Robbery in muhana police station area

जयपुर पुलिस ने मुहाना थाना क्षेत्र में डकैती की साजिश रचते 5 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया था. मामले में हाल ही में नया खुलासा हुआ है. जयपुर पुलिस भी उस समय अचंभित रह गई, जब उन्हें पता चला कि मुहाना थाना क्षेत्र में 12 अक्टूबर को डकैती की साजिश रचने वाली इस गैंग का सरगना एक बाल अपचारी है.

Jaipur latest news, मुहाना थाना क्षेत्र में डकैती, Robbery in muhana police station area
डकैती की योजना बनाती दबोची गई गैंग का सरगना निकला बाल अपचारी
author img

By

Published : Oct 16, 2020, 3:01 PM IST

जयपुर: प्रदेश की जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की स्पेशल टीम की ओर से मुहाना थाना क्षेत्र में डकैती की साजिश रचते हुए 5 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया गया था. बदमाशों से की गई पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. गैंग के सदस्यों ने इस बात का खुलासा किया है कि गिरोह का सरगना एक बाल अपचारी है जिसकी उम्र महज 17 साल है. बाल अपचारी लंबे समय से बाल सुधार गृह से फरार चल रहा था और उसने ही फरारी के दौरान 5 अन्य लोगों को अपनी गैंग में शामिल कर डकैती का प्लान बनाया था. बाल अपचारी के खिलाफ 22 आपराधिक प्रकरण भी दर्ज हैं.

डकैती की योजना बनाती दबोची गई गैंग का सरगना निकला बाल अपचारी

जयपुर पुलिस भी उस समय अचंभित रह गई, जब उन्हें पता चला कि मुहाना थाना क्षेत्र में 12 अक्टूबर को डकैती की साजिश रचते हुए गिरफ्तार किए गए 5 बदमाशों का सरगना एक बाल अपचारी है. बाल अपचारी के खिलाफ हत्या, लूट, डकैती जैसे 22 संगीन प्रकरण दर्ज हैं. बाल अपचारी की उम्र 17 साल है. जो जेल में बंद अपनी गैंग के सदस्यों के इशारों पर विरोधी गैंग के कुछ लोगों से बदला लेने के लिए हथियारों के साथ मुहाना थाना क्षेत्र में वारदात को अंजाम देने पहुंचा था.

पढे़ं: बांसवाड़ा : अपहरण कर नाबालिग से दुष्कर्म मामले में आरोपी को 20 साल की कारावास

वर्चस्व की लड़ाई के अलावा बाल अपचारी ने गैंग के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर मुहाना में ही एक व्यापारी के घर पर डकैती डालने का प्लान बना रहा था. हालांकि बदमाश अपने मंसूबों में कामयाब हो पाते, उससे पहले कमिश्नरेट स्पेशल टीम ने हथियारों के साथ 5 बदमाशों को गिरफ्तार और बाल अपचारी को निरुद्ध कर लिया. फिलहाल इस पूरे प्रकरण में पुलिस की जांच जारी है. जिसमें और भी कई चौंकाने वाले खुलासे होने की संभावना है.

जयपुर: प्रदेश की जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की स्पेशल टीम की ओर से मुहाना थाना क्षेत्र में डकैती की साजिश रचते हुए 5 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया गया था. बदमाशों से की गई पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. गैंग के सदस्यों ने इस बात का खुलासा किया है कि गिरोह का सरगना एक बाल अपचारी है जिसकी उम्र महज 17 साल है. बाल अपचारी लंबे समय से बाल सुधार गृह से फरार चल रहा था और उसने ही फरारी के दौरान 5 अन्य लोगों को अपनी गैंग में शामिल कर डकैती का प्लान बनाया था. बाल अपचारी के खिलाफ 22 आपराधिक प्रकरण भी दर्ज हैं.

डकैती की योजना बनाती दबोची गई गैंग का सरगना निकला बाल अपचारी

जयपुर पुलिस भी उस समय अचंभित रह गई, जब उन्हें पता चला कि मुहाना थाना क्षेत्र में 12 अक्टूबर को डकैती की साजिश रचते हुए गिरफ्तार किए गए 5 बदमाशों का सरगना एक बाल अपचारी है. बाल अपचारी के खिलाफ हत्या, लूट, डकैती जैसे 22 संगीन प्रकरण दर्ज हैं. बाल अपचारी की उम्र 17 साल है. जो जेल में बंद अपनी गैंग के सदस्यों के इशारों पर विरोधी गैंग के कुछ लोगों से बदला लेने के लिए हथियारों के साथ मुहाना थाना क्षेत्र में वारदात को अंजाम देने पहुंचा था.

पढे़ं: बांसवाड़ा : अपहरण कर नाबालिग से दुष्कर्म मामले में आरोपी को 20 साल की कारावास

वर्चस्व की लड़ाई के अलावा बाल अपचारी ने गैंग के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर मुहाना में ही एक व्यापारी के घर पर डकैती डालने का प्लान बना रहा था. हालांकि बदमाश अपने मंसूबों में कामयाब हो पाते, उससे पहले कमिश्नरेट स्पेशल टीम ने हथियारों के साथ 5 बदमाशों को गिरफ्तार और बाल अपचारी को निरुद्ध कर लिया. फिलहाल इस पूरे प्रकरण में पुलिस की जांच जारी है. जिसमें और भी कई चौंकाने वाले खुलासे होने की संभावना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.