ETV Bharat / city

बजट 2020ः - जयपुरवासी बोले महंगाई से मिले राहत, रोजगार पर हो ठोस निर्णय - जयपुर आम बजट खबर

केंद्र की मोदी सरकार शनिवार को अपना आम बजट 2020-21 पेश करने जा रही है. जो कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में पेश करेंगी. जिसको लेकर ईटीवी भारत ने जयपुर वासियों से खास बातचीत की.

आम बजट 2020-21 खबर, general budget 2020-21 news
आम बजट 2020-21 खबर
author img

By

Published : Feb 1, 2020, 11:37 AM IST

जयपुर. देश में शनिवार को पेश होने वाले आम बजट 2020-21 को लेकर देशवासियों को कुछ खास उम्मीदें हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से पेश होने वाले इस बजट की पोटली में क्या कुछ खास होने वाला है, इस पर पूरे देश की नजरें टिकी हुईं हैं. इसी कड़ी में ईटीवी भारत ने जयपुर वासियों से बात करके जाना कि उनकों इस बजट से किस तरह की उम्मीदें हैं.

आम बजट 2020-21 से जयपुर वासियों को खास उम्मीदें

पढ़ें: वित्त मंत्री सीतारमण ने पेश किया बजट 2020-21, कहा- बजट देश की उम्मीदों को पूरा करेगा

इस दौरान जयपुर वासियों ने बताया कि अपेक्षा है कि इस बजट से घर का बजट ना बिगड़े, शिक्षा, चिकित्सा और परिवहन संबंधित सेवाओं में सुविधाएं सस्ती हों. वहीं आभूषण और भ्रमण भी सस्ता हो. साथ ही आयकर में भी छूट मिले. जयपुर का युवा चाहता है कि इस बजट के अंदर सरकार रोजगार की बात करे. सरकार ने जो युवाओं को दो करोड़ रोजगार देने की बात कही थी, उस पर कुछ ठोस नीतिगत निर्णय लिए जाएं.

जयपुर. देश में शनिवार को पेश होने वाले आम बजट 2020-21 को लेकर देशवासियों को कुछ खास उम्मीदें हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से पेश होने वाले इस बजट की पोटली में क्या कुछ खास होने वाला है, इस पर पूरे देश की नजरें टिकी हुईं हैं. इसी कड़ी में ईटीवी भारत ने जयपुर वासियों से बात करके जाना कि उनकों इस बजट से किस तरह की उम्मीदें हैं.

आम बजट 2020-21 से जयपुर वासियों को खास उम्मीदें

पढ़ें: वित्त मंत्री सीतारमण ने पेश किया बजट 2020-21, कहा- बजट देश की उम्मीदों को पूरा करेगा

इस दौरान जयपुर वासियों ने बताया कि अपेक्षा है कि इस बजट से घर का बजट ना बिगड़े, शिक्षा, चिकित्सा और परिवहन संबंधित सेवाओं में सुविधाएं सस्ती हों. वहीं आभूषण और भ्रमण भी सस्ता हो. साथ ही आयकर में भी छूट मिले. जयपुर का युवा चाहता है कि इस बजट के अंदर सरकार रोजगार की बात करे. सरकार ने जो युवाओं को दो करोड़ रोजगार देने की बात कही थी, उस पर कुछ ठोस नीतिगत निर्णय लिए जाएं.

Intro:जयपुर

नोट:- खबर की फीड जयपुर धरना के नाम स लाइव यू से भेजी हुई है , सुबह जो लाइव हुआ , उसके दूसरा हिस्सा बजट पर है
केन्द्री की मोदी सरकार के बजट से जयपुर वासियों को उम्मीद , बजट में रोजगार , महंगाई और अर्थव्यवस्था के सुधार की बात

एंकर:- केंद्र की मोदी सरकार आज अपना आम बजट 2020 - 21 पेश करने जा रही है वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण यह बजट पेश करेंगी लेकिन इस बजट से देश के लोगों को बड़ी उम्मीदें हैं खासतौर से जयपुर के अगर बात करें तो जयपुर के निवासियों को केंद्र की सरकार से इस बजट में महंगाई , रोजगार और देश की आर्थिक हालातों को लेकर कुछ खास उम्मीद है , बढ़ती महंगाई ने घर का बजट बिगाड़ रखा है , हर तबका उम्मीद कर रहा है कि केंद्र के बजट से एक बार फिर बचत का रास्ता खुलेगा , लोगों को अपेक्षा है कि इस बजट से घर का बजट ना बिगड़े , शिक्षा चिकित्सा , परिवहन संबंधित सेवा में सुविधाएं सस्ती हो , आभूषण , भ्रमण भी सस्ता हो , आयकर में छूट पर मिले , जयपुर को युवा चाहता है कि इस बजट के अंदर सरकार रोजगार की बात करें , सरकार जो युवाओं को दो करोड़ रोजगार देने की बात कही थी उस पर कुछ ठोस नीतिगत निर्णय लिया जाए, इस बजट में ले अल्पसंख्यक लोग चाहते हैं कि सरकार इस बजट में देश को धार्मिक ता पर बांटने की बजाय कुछ नीतिगत निर्णय लें जो अर्थव्यवस्था देश की बिगड़ी हुई है उसको सुधारने वाला बजट हो , महंगाई किस तरह से कम की जा सकती है वह बजट हो , लोगों का यह भी कहना है कि केंद्र सरकार जो CAA , एनआरसी जैसे मुद्दों पर लोगों को भटकाने की बजाए उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने जैसे मुद्दों पर इस बजट में कुछ फैसले ले कुछ लोगों का कहना था कि शिक्षा स्वास्थ्य सड़क परिवहन जैसे मुद्दों पर के केंद्र सरकार का इस बजट में ज्यादा ध्यान हो ,


Body:VO:-


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.