जयपुर. देशभर में कोरोना की रोकथाम के लिए राष्ट्रव्यापी टीकाकरण कार्यक्रम की शुरुआत हुई. इस टीकाकरण अभियान में अब रेलवे भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने जा रहा है. उत्तर पश्चिम रेलवे ने राज्य सरकार के मार्गदर्शन में इस अभियान की तैयारियां पूरी कर ली है. रेलवे ने इस विशाल राष्ट्रव्यापी अभियान को कोविड-19 महामारी की रोकथाम में एक अति महत्वपूर्ण कदम माना है और इसे सफल बनाने में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने के लिए भी प्रयास कर रहा है.
उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आनंद प्रकाश के दिशा निर्देशों पर रेलवे हॉस्पिटल पर कोविड-19 कार्यक्रम पर गहनता से कार्य किया जा रहा है. मुख्य चिकित्सा निदेशक इस कार्य में सभी प्रकार की तैयारियों पर बारीकी से नजर रखे हुए हैं. उत्तर पश्चिम रेलवे ने डॉक्टर राम एस मटोरिया पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट नोडल ऑफिसर नामित कर 30 स्वास्थ्य कर्मियों की पूर्णतया समर्पित टीमों का गठन किया है. राज्य सरकार के हेल्थ ऑफिसर ने टीम को प्रशिक्षित किया है.
पढ़ें: देश में शुरू हुआ कोरोना टीकाकरण अभियान पर बीजेपी नेताओं ने दी शुभकामनाएं
कोविड-19 से संबंधित सभी प्रकार की तैयारियों का जायजा लेने के लिए 8 जनवरी को केंद्रीय चिकित्सालय जयपुर में सफलतापूर्वक ड्राई रन की गई थी. इस दौरान ड्राई रन में की जाने वाली तमाम गतिविधियों के तहत करीब 10 स्वास्थ्य कर्मियों को टीकाकरण भी किया था. इस दौरान कोविड-19 गाइडलाइन का पालन भी किया गया. जिनमें सोशल डिस्टेंसिंग, हैंड वॉश और जरूरी बातों का भी ध्यान रखा गया. ड्राई रन अवधि के दौरान संबंधित स्वास्थ्य कर्मियों के सभी पूर्व और वर्तमान जानकारी निर्धारित समय में ही रेलवे प्रशासन ने ली थी. केंद्रीय चिकित्सालय में टीकाकरण के लिए सभी जरूरी इंतजाम का निरीक्षण भी किया गया है. वर्तमान में कोविड-19 के सक्रिय मामलों में निरंतर गिरावट भी के प्रयासों के परिणाम स्वरूप भी संभव हुआ है. इसको लेकर अब रेलवे विशेष जागरूकता अभियान चलाकर भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.