जयपुर. राजस्थान कांग्रेस मुख्यालय में सोमवार को जन सुनवाई आयोजित हुई. इस दौरान शिक्षा, चिकित्सा और सड़कों समेत कई विभागों के कामों को लेकर लोग कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे. वहीं मंत्री भजन लाल जाटव ने आमजन की जन समस्याओं को सुना और समाधान का आश्वासन दिया.
इस दौरान पंचायत सुरक्षा गार्ड भी शामिल थे, जो प्रदेश में 10 हजार की संख्या में है. जिन्होंने जनसुनवाई में समस्या बताते हुए कहा कि हमें 3 हजार 822 रुपए वेतन मिलता है. जिसमें से 822 रुपए एजेंसी काट लेती है. जिसके चलते हमें 3 हजार रुपए मिलते है, इसके साथ ही कर्मियों का पीएफ और ईएसआई भी नहीं काटा जाता है.
पढ़ेंः पीजी हॉस्टल के छात्रों पर महिलाओं के साथ छेड़खानी करने का आरोप, कॉलोनीवासियों ने किया थाने का घेराव
ऐसे में इन कर्मियों ने न्यूनतम मजदूरी की मांग के साथ ही उनके साथ हो रहे शोषण से मुक्ति दिलाने की मांग मंत्री भजन लाल जाटव के जरिए मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के सामने रखी. जिसके बाद मंत्री ने भी कार्रवाई का आश्वासन दिया. वहीं बुधवार को मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास जनसुनवाई करेंगे.