जयपुर. टूरिस्ट सीजन का शुरुआत हो चुका है. इसे देखते हुए जयपुर पुलिस कमिश्नरेट ने पर्यटकों की सुरक्षा के मद्देनजर पुख्ता बंदोबस्त किए हैं. दरअसल, टूरिस्ट सीजन के चलते इन दिनों राजधानी जयपुर में पर्यटकों की काफी भीड़ देखने को मिल रही है और राजधानी के तमाम पर्यटक स्थलों पर पर्यटकों का हुजूम उमड़ रहा है.
इसी के चलते पर्यटकों की सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं. बात दें कि राजधानी के तमाम पर्यटक स्थलों पर पुलिसकर्मियों का अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया गया है. इसके साथ ही पर्यटक सहायता केंद्र भी खोले गए हैं.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर अशोक गुप्ता ने बताया कि पर्यटक सीजन को देखते हुए तमाम पर्यटक स्थलों पर पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया गया है. इसके साथ ही आमेर और माणक चौक थाना पुलिस को पर्यटकों की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिसकर्मी भी दिए गए हैं.
पढ़ें: फिल्म 'अंतर्व्यथा' की स्टार कास्ट पहुंची जयपुर, फिल्म का प्रमोशन किया
इसके अलावा पर्यटक थाना पुलिस को भी मुस्तैद रहने के आदेश दिए गए हैं. पर्यटकों को परेशान करने वाले लफंगो पर भी विशेष निगरानी रखी जा रही है और उसके साथ ही उनकी धरपकड़ के लिए पुलिसकर्मी ओर से अभियान भी चलाया जा रहा है. वहीं भीड़भाड़ वाले स्थानों पर और पर्यटक स्थलों पर सादा वस्त्रों में महिला पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया है.