जयपुर. राजधानी जयपुर के श्याम नगर थाना इलाके से चोरी हुई एक लग्जरी कार को पुलिस ने 21 दिन बाद ढूंढ निकाला. चोरी हुई कार को ढूंढने के लिए श्याम नगर थाना पुलिस की ओर से टेक्निकल टीम का सपोर्ट किया गया. साथ ही जिस एरिया में कार का मूवमेंट पाया गया, उस एरिया में लगे हुए सभी सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को भी पुलिस ने खंगाला.
पुलिस ने चोरी हुई कार को ढूंढने के लिए अलग-अलग शहरों में लगे हुए 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल कर कार बरामद कर ली. चोरी हुई कार का रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी का था, जो राजधानी जयपुर से चुराई गई थी और पुलिस ने उसे बाड़मेर से बरामद किया.
26 नवंबर को गाजियाबाद से एक शादी में शामिल होने जयपुर आए सौरभ त्यागी की स्कॉर्पियो कार को श्याम नगर थाना इलाके से एक होटल के बाहर से बदमाशों ने चुरा लिया, जिस पर पीड़ित की ओर से श्याम नगर थाने में चोरी का प्रकरण दर्ज करवाया गया. इसके बाद पुलिस ने इस पूरे प्रकरण में टेक्निकल टीम का सपोर्ट लेते हुए 16 दिसंबर को चोर को ढूंढ लिया.
पुलिस ने जहां से कार चोरी हुई, वहां से लेकर भांकरोटा, बगरू, दूदू, रूपनगर, परबतसर, मेड़ता, पीपाड़ सिटी, डांगियावास, चौपासनी, लूणी और पचपदरा तक दुकानों, पेट्रोल पंप और रास्ते में अन्य प्रतिष्ठानों पर लगी हुई सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला. इस पर पुलिस को चुराई गई लग्जरी कार के पचपदरा में होने का इनपुट मिला.
पुलिस ने जब पचपदरा में जांच की तो चुराई गई स्कॉर्पियो गाड़ी पचपदरा में लावारिस हालत में सड़क किनारे खड़ी मिली, जिसे बरामद कर जयपुर लाया गया. लग्जरी कार को चुराने वाले बदमाशों की तलाश की जा रही है.