जयपुर. पुलिस कमिश्नरेट ने 'अपना मोबाइल अपने हाथ, जयपुर कमिश्नरेट के साथ' अभियान के तहत की कार्रवाई. टेक्निकल टीम के सहयोग से 525 लोगों के चोरी और गुम हुए 3 करोड़ रुपए से अधिक की कीमत के 525 स्मार्टफोन बरामद कर धारकों को वापस लौटाए है.
जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम ने इस विशेष अभियान के तहत सीकर, झुंझुनू, चूरू, अजमेर, टोंक, सवाई माधोपुर, दौसा, करौली, भरतपुर, अलवर, कोटा सहित सीमावर्ती जिलों से राजधानी से चोरी व गुम हुए मोबाइल फोन बरामद किए. अभियान के तहत पूर्व में भी 2981 स्मार्टफोन बरामद कर उनके धारकों को वापस लौटाए जा चुके हैं.
जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के विशेष अभियान 'अपना मोबाइल अपने हाथ, जयपुर कमिश्नरेट के साथ' के तहत कार्रवाई करते हुए मार्च 2020 से अब तक 21 करोड़ रुपए से अधिक की कीमत के कुल 3506 स्मार्टफोन बरामद किए जा चुके हैं. इनमें से कुछ मोबाइल राह चलते लोगों की जेब से गिर गए तो कुछ स्नैचर ने छीने थे.
पुलिस कि ओर से की गई कार्रवाई में सामने आई कि राजधानी जयपुर में कुछ ऐसी गैंग सक्रिय हैं, जो चोरी किए हुए या लोगों से लूटे हुए मोबाइल को कम कीमत पर मेवात और जयपुर के आसपास के इलाकों में मजदूर वर्ग के लोगों को बिना बिल के बेच देती है. या फिर उनके फर्जी बिल बनाकर लोगों को बेचा जाता है. जयपुर पुलिस की ओर से बरामद किए गए 525 स्मार्टफोन में कमिश्नरेट के उत्तर जिले से चोरी हुए और गायब हुए कुल 112 मोबाइल, दक्षिण जिले के 119 मोबाइल, पूर्व जिले के 209 मोबाइल और पश्चिम जिले के 85 मोबाइल बरामद किए गए हैं.
पढ़ें. कांग्रेस का मौन मार्च : बार-बार बदलनी पड़ी जगह, कार्यकर्ताओं की भी दिखी कम संख्या
बरामद हुए मोबाइल में एक मोबाइल आरएसी के जवान का भी था, जो सिंधी कैंप थाना इलाके में कुछ समय पहले जवान से गिर गया था. बरामद किए गए मोबाइल फोन जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में आला अधिकारियों ने लोगों को वापस लौटाए है.