जयपुर. राजधानी में सीसीटीवी कैमरों का जाल बिछाने के लिए जयपुर पुलिस अब स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत डीओआईटी और नगर निगम व जेडीए के साथ मिलकर काम करने की कार्ययोजना बना रही है. वर्तमान में जयपुर पुलिस के 700 कैमरे शहर के अलग-अलग स्थानों पर लगे हुए हैं जो कि पुलिस कंट्रोल रूम से डायरेक्ट कनेक्ट है. हालांकि राजधानी के ऐसे अनेक मार्ग व चौराहे व तिराहे हैं, जहां पर बेहद पुराने सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं जो कि खराब पड़े हैं या फिर रखरखाव के अभाव में उनकी कार्य क्षमता कम हो गई है. जिसे देखते हुए अब उनके स्थान पर अत्यधिक तकनीक से युक्त सीसीटीवी कैमरे लगाया जाना बेहद आवश्यक हो गया है.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर राहुल प्रकाश ने बताया कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत जयपुर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस व अन्य अत्याधुनिक तकनीक से युक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने पर विचार किया जा रहा है. जिसे लेकर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत कुछ फंड भी रिलीज किया गया है. शहर में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए जयपुर पुलिस के आला अधिकारियों द्वारा लगातार जेडीए, नगर निगम और डीओआईटी के अधिकारियों के साथ चर्चा की जा रही है.
पढ़ें- आसाराम की बेचैनी और रिपोर्ट की 'पोल' के बीच सुलग रहे कई सवाल
जयपुर पुलिस चाहती है कि राजधानी में ऐसे कैमरे लगे जो अपराधियों पर नकेल कसने के साथ ही अपराध नियंत्रण में भी सहायक हों. इसके साथ ही ऐसे सीसीटीवी कैमरे जिनमें डेटाबेस की सुविधा उपलब्ध हो और जिनका उपयोग पुलिस के लिए कारगर साबित हो उन्हें लगाने पर विचार किया जा रहा है. इसके लिए विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों से भी लगातार बातचीत की जा रही है और डेमो लिया जा रहा है. जयपुर पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत राजधानी में नए सीसीटीवी कैमरे लग सकेंगे, जो यातायात नियंत्रण के साथ ही अपराध नियंत्रण में भी सहायक होंगे.