ETV Bharat / city

जयपुर में सख्ती से करवाई जा रही लॉकडाउन और धारा-144 की पालना, 144 वाहन जब्त, 31 गिरफ्तार - जयपुर न्यूज़

जयपुर में पुलिस प्रशासन लॉकडाउन और धारा-144 का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई की जा रही है. वहीं, कर्फ्यूग्रस्त इलाकों में ड्रोन कैमरों के माध्यम से निगरानी रखी जा रही है. साथ ही कोरोना वायरस को लेकर सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह फैलाने वालों पर भी पुलिस की सख्त नजर है.

Jaipur Police Action, जयपुर न्यूज़
सख्ती से करवाई जा रही लॉकडाउन की पालना
author img

By

Published : May 2, 2020, 2:51 PM IST

Updated : May 24, 2020, 5:46 PM IST

जयपुर. राजधानी में पुलिस प्रशासन की ओर से लॉकडाउन और धारा-144 की सख्ती से पालना करवाई जा रही है. उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई भी की जा रही है. राजधानी जयपुर में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 144 अनाधिकृत वाहनों को जब्त किया गया है. वहीं, अब तक कुल 15,478 वाहन जब्त किए जा चुके हैं.

Jaipur Police Action, जयपुर न्यूज़
जयपुर में पुलिस प्रशासन लॉकडाउन और धारा-144 के उल्लंघन पर कर रहा सख्त कार्रवाई
धारा 144 का उल्लंघन करने पर 31 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही अब तक कुल 717 व्यक्ति धारा 144 के उल्लंघन में गिरफ्तार हो चुके हैं. जयपुर शहर में पुलिस की ओर से करीब 498 स्थानों पर नाकाबंदी की जा रही है. कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में लोगों के आवागमन पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाया गया है. साथ ही कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस जाब्ता भी तैनात किया गया है.

राजधानी जयपुर में करीब 31 थाना क्षेत्रों में आंशिक और पूर्ण कर्फ्यू लागू किया गया है. जयपुर में परकोटा क्षेत्र के अलावा भट्टा बस्ती, शास्त्री नगर, विद्याधर नगर, आमेर, जालूपुरा, संजय सर्किल, लालकोठी, आदर्श नगर, खोनागोरियां, मोती डूंगरी, ट्रांसपोर्ट नगर, जवाहर नगर, मालपुरा गेट, प्रताप नगर, बजाज नगर, सदर, करधनी, करणी विहार, मुरलीपुरा, मुहाना, मानसरोवर, महेश नगर, सोडाला और मालवीय नगर थाना इलाके में कर्फ्यू लागू है.

पढ़ें: जयपुर जंक्शन से करीब 1200 प्रवासी मजदूरों को स्पेशल ट्रेन से भेजा गया पटना

कर्फ्यूग्रस्त इलाकों में ड्रोन कैमरों के माध्यम से निगरानी रखी जा रही है. सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन की पूर्णतया पालना के लिए पुलिस निगरानी रख रही है. ड्रोन कैमरों का लाइव मॉनिटरिंग अभय कमांड सेंटर द्वारा किया जा रहा है. ड्रोन कैमरों से रिकॉर्डिंग के आधार पर लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है.

कोरोना वायरस को लेकर सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह फैलाने वालों पर भी पुलिस की सख्त नजर है. अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ जयपुर पुलिस की सोशल मीडिया सेल और साइबर ब्रांच द्वारा निरंतर निगरानी रखी जा रही है. कोरोना वायरस के संबंध में सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

जयपुर. राजधानी में पुलिस प्रशासन की ओर से लॉकडाउन और धारा-144 की सख्ती से पालना करवाई जा रही है. उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई भी की जा रही है. राजधानी जयपुर में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 144 अनाधिकृत वाहनों को जब्त किया गया है. वहीं, अब तक कुल 15,478 वाहन जब्त किए जा चुके हैं.

Jaipur Police Action, जयपुर न्यूज़
जयपुर में पुलिस प्रशासन लॉकडाउन और धारा-144 के उल्लंघन पर कर रहा सख्त कार्रवाई
धारा 144 का उल्लंघन करने पर 31 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही अब तक कुल 717 व्यक्ति धारा 144 के उल्लंघन में गिरफ्तार हो चुके हैं. जयपुर शहर में पुलिस की ओर से करीब 498 स्थानों पर नाकाबंदी की जा रही है. कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में लोगों के आवागमन पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाया गया है. साथ ही कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस जाब्ता भी तैनात किया गया है.

राजधानी जयपुर में करीब 31 थाना क्षेत्रों में आंशिक और पूर्ण कर्फ्यू लागू किया गया है. जयपुर में परकोटा क्षेत्र के अलावा भट्टा बस्ती, शास्त्री नगर, विद्याधर नगर, आमेर, जालूपुरा, संजय सर्किल, लालकोठी, आदर्श नगर, खोनागोरियां, मोती डूंगरी, ट्रांसपोर्ट नगर, जवाहर नगर, मालपुरा गेट, प्रताप नगर, बजाज नगर, सदर, करधनी, करणी विहार, मुरलीपुरा, मुहाना, मानसरोवर, महेश नगर, सोडाला और मालवीय नगर थाना इलाके में कर्फ्यू लागू है.

पढ़ें: जयपुर जंक्शन से करीब 1200 प्रवासी मजदूरों को स्पेशल ट्रेन से भेजा गया पटना

कर्फ्यूग्रस्त इलाकों में ड्रोन कैमरों के माध्यम से निगरानी रखी जा रही है. सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन की पूर्णतया पालना के लिए पुलिस निगरानी रख रही है. ड्रोन कैमरों का लाइव मॉनिटरिंग अभय कमांड सेंटर द्वारा किया जा रहा है. ड्रोन कैमरों से रिकॉर्डिंग के आधार पर लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है.

कोरोना वायरस को लेकर सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह फैलाने वालों पर भी पुलिस की सख्त नजर है. अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ जयपुर पुलिस की सोशल मीडिया सेल और साइबर ब्रांच द्वारा निरंतर निगरानी रखी जा रही है. कोरोना वायरस के संबंध में सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : May 24, 2020, 5:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.