जयपुर. राजधानी में पुलिस प्रशासन की ओर से लॉकडाउन और धारा-144 की सख्ती से पालना करवाई जा रही है. उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई भी की जा रही है. राजधानी जयपुर में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 144 अनाधिकृत वाहनों को जब्त किया गया है. वहीं, अब तक कुल 15,478 वाहन जब्त किए जा चुके हैं.
राजधानी जयपुर में करीब 31 थाना क्षेत्रों में आंशिक और पूर्ण कर्फ्यू लागू किया गया है. जयपुर में परकोटा क्षेत्र के अलावा भट्टा बस्ती, शास्त्री नगर, विद्याधर नगर, आमेर, जालूपुरा, संजय सर्किल, लालकोठी, आदर्श नगर, खोनागोरियां, मोती डूंगरी, ट्रांसपोर्ट नगर, जवाहर नगर, मालपुरा गेट, प्रताप नगर, बजाज नगर, सदर, करधनी, करणी विहार, मुरलीपुरा, मुहाना, मानसरोवर, महेश नगर, सोडाला और मालवीय नगर थाना इलाके में कर्फ्यू लागू है.
पढ़ें: जयपुर जंक्शन से करीब 1200 प्रवासी मजदूरों को स्पेशल ट्रेन से भेजा गया पटना
कर्फ्यूग्रस्त इलाकों में ड्रोन कैमरों के माध्यम से निगरानी रखी जा रही है. सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन की पूर्णतया पालना के लिए पुलिस निगरानी रख रही है. ड्रोन कैमरों का लाइव मॉनिटरिंग अभय कमांड सेंटर द्वारा किया जा रहा है. ड्रोन कैमरों से रिकॉर्डिंग के आधार पर लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है.
कोरोना वायरस को लेकर सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह फैलाने वालों पर भी पुलिस की सख्त नजर है. अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ जयपुर पुलिस की सोशल मीडिया सेल और साइबर ब्रांच द्वारा निरंतर निगरानी रखी जा रही है. कोरोना वायरस के संबंध में सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई की जाएगी.