जयपुर. पुलिस मुख्यालय ने आज दो अलग-अलग आदेश निकालते हुए अजमेर जिले के ब्यावर वृत्ताधिकारी हीरालाल सैनी और जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की एक महिला कांस्टेबल को निलंबित किया है. ये कार्रवाई एक वीडियो वायरल होने के बाद की गई है.
सीओ ब्यावर हीरालाल सैनी को निलंबित करने के आदेश डीजीपी एमएल लाठर (DGP ML Lather) ने जारी किए हैं. जबकि जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में पदस्थापित महिला कांस्टेबल को निलंबित करने के आदेश एडीजी विजिलेंस बीजू जॉर्ज जोसफ ने जारी किए हैं.
यह भी पढ़ें. जयपुर : 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए हेरिटेज नगर निगम का पार्षद ट्रैप
दोनों ही आदेशों में विभागीय जांच का हवाला देकर निलंबित किए जाने का जिक्र किया गया है. निलंबन अवधि में दोनों का वेतन आधा किया गया है. निलंबन अवधि के दौरान आरपीएस हीरालाल सैनी का मुख्यालय डीजीपी ऑफिस और महिला कांस्टेबल का मुख्यालय रिजर्व पुलिस लाइन जयपुर कमिश्नरेट रखा गया है. जहां पर दोनों को रोजाना रिपोर्ट करने के आदेश दिए गए हैं.