जयपुर. राजधानी में बढ़ती वाहन चोरी की वारदातों को लेकर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम अवधेश कुमार है, जो कि धौलपुर का रहने वाला है.
दरअसल जयपुर शहर में इन दिनों वाहन चोरों के निशाने पर पावर बाइक और बुलेट हैं. यही वजह है कि लगातार इससे जुड़ी वाहन चोरी वारदातें भी बढ़ती जा रही हैं. इसी कड़ी में जालूपुरा थाना क्षेत्र में रतन नाम के एक युवक की महंगी पावर बाइक चोरी हो गई. हालांकि बाइक चोरी की ये पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी अवधेश कुमार को धौलपुर से दबोचा और फिर जयपुर लेकर आई.
पढ़ें- चित्तौड़गढ़ः पुलिस के हत्थे चढ़े नशा तस्कर...97 किलो डोडा-चूरा जब्त
वहीं पुलिस ने शातिर से चुराई गई पावर बाइक को भी बरामद कर लिया. पुलिस पूछताछ में सामने आया कि शातिर आरोपी अवधेश कुमार अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देता है. वहीं पूछताछ में आरोपी ने करीब आधा दर्जन से ज्यादा वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देना कबूल किया है. हालांकि पुलिस गैंग से जुड़े अन्य शातिरों की तलाश में जुटी है.