जयपुर. राजधानी के शास्त्रीनगर इलाके में शुक्रवार देर रात एक होटल में बम की सूचना ने दहशत फैला दी. एक युवक ने जयपुर कमिश्नरेट के कंट्रोल रूम में फोन कर इसकी सूचना दी थी. इसके बाद हरकत में आया पुलिस अमला मौके पर पहुंचा. साथ ही बम स्क्वायड दस्ता भी मौके पर आ पहुंचा. जिसके बाद पुलिस ने पूरा होटल छान मारा. लेकिन, कहीं कुछ नहीं मिला. इस मामले में किसी युवक की इस करतूत ने पुलिस की परेड करा दी.
जानकारी के अनुसार, किसी अज्ञात शख्स ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर शास्त्री नगर इलाके के आरके होटल में बम रखे होने की सूचना दी. यह सूचना मिलने के साथ ही पुलिस का भारी जाब्ता, बम स्क्वायड दस्ता, एंबुलेंस व फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई. पूरी होटल को चारों तरफ से घेरकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. लेकिन, छानबीन में कहीं कुछ नहीं मिला. जिसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली. वहीं पुलिस को फेक कॉल का आभास हुआ. वहीं पुलिस अब कॉल करने वाले की जानकारी में जुट गई है. लेकिन, फिलहाल उसका कोई पता नहीं चल पाया है.
यह भी पढ़ें : झुंझुनू से शातिर भू-माफिया गिरफ्तार, 64 लाख की धोखाधड़ी का आरोप
वहीं पुलिस को जांच में यह भी पता चला कि जिस फोन से पुलिस कंट्रोल रूम में कॉल किया गया था, वह मोबाइल डॉ. प्रकाश सैनी नाम के एक व्यक्ति का है. बताया जा रहा है कि डॉक्टर प्रकाश का मोबाइल शुक्रवार दोपहर में ही चोरी हो गया था. जिसकी रिपोर्ट डॉक्टर ने शास्त्रीनगर थाने में भी दर्ज कराई थी. पुलिस के मुताबिक शायद किसी शराबी शख्स के हाथों में चोरी का मोबाइल लग गया होगा और उसी ने दहशत फैलाने के लिए पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर बम की झूठी सूचना दे दी. फिलहाल, पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.