जयपुर. शनिवार सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर सुप्रीम कोर्ट अयोध्या विवाद को लेकर फैसला सुनाने जा रहा है. जिसे देखते हुए जयपुर पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए हैं. राज्य सरकार और पुलिस मुख्यालय द्वारा दिए गए निर्देश के आधार पर जयपुर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है. इसके साथ ही शहर की शांति व्यवस्था और लॉ एंड आर्डर ना बिगड़े इसके लिए पुलिस की अतिरिक्त फोर्स अलग-अलग इलाकों में तैनात की गई है. कमिश्नरेट के तमाम आला अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग में लगे हुए हैं.
जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला चाहे जो भी रहे, लेकिन शहर की शांति व्यवस्था और सद्भावना नहीं बिगड़ेगी. सुप्रीम कोर्ट के फैसले को देखते हुए जयपुर पुलिस पूरी तरह से तैयार है और साथ ही दोनों समुदाय विशेष के लोगों के साथ विभिन्न प्लेटफॉर्म जैसे कि सीएलजी बैठक, मोहल्ला सद्भावना बैठक और शांति समिति के माध्यम से बात की जा रही है और शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है.
पढ़ेंः अयोध्या : सुरक्षा व्यवस्था पर केन्द्र की नजर, उत्तर प्रदेश में धारा 144 लागू
इसके साथ ही ऐसे लोग जो सांप्रदायिक दंगे भड़काने या फिर तनाव की स्थिति उत्पन्न करने के इरादे के साथ घूमते हैं .उन्हें चिन्हित किया गया है और उनमें से क्रिमिनल बैकग्राउंड वाले लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. वहीं अनेक संदिग्ध लोगों को पुलिस ने पाबंद भी किया है. पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने कहा कि पुलिस की फोर्स और रिसोर्स पूरी तरह से तैयार है. फैसला चाहे कुछ भी रहे जयपुर की अमन और शांति को बिगड़ने नहीं दिया जाएगा.