जयपुर. राजस्थान कांग्रेस मुख्यालय में सोमवार की जनसुनवाई खासी हंगामेदार रही. जनसुनवाई में बड़ी संख्या में बेरोजगार पहुंचे. प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के बाहर बड़ी तादात में एएनएम 2013 और पंचायत भर्ती परीक्षा 2013 की बची हुई भर्तियों को मांग को पूरा करने के लिए भारी भीड़ एकत्रित हुई.
जिनकी एक बार पुलिस से प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में अंदर जाने को लेकर बहस हो गई. जो हंगामे में तब्दील हो गई. इसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर पंचायत एलडीसी भर्ती की मांग को लेकर आए अभ्यर्थियों को तो हटा दिया, लेकिन एएनएम वहीं डटी रही.
यह भी पढे़ं- अजमेर: एलईडी टीवी चोरी करने वाले चोर गिरफ्तार, 9 एलईडी टीवी भी बरामद
इस दौरान पुलिस के बलप्रयोग से कुछ महिला अभ्यर्थी घायल हो गई, लेकिन यहां पुलिस ने लापरवाही दिखाते हुए घायल अचेत महिला को भी पुलिस की उस गाड़ी में डाल दिया, जो पुलिस की गाड़ी हिरासत में लेकर जाने के लिए लाई गई थी. हालांकि पुलिस का कहना था कि कुछ महिला पुलिसकर्मियों के साथ इन महिलाओ ने भी बदसलूकी की थी.