ETV Bharat / city

जयपुर पुलिस ने ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को बांटी मिठाइयां, नए साल की दी शुभकामनाएं - Jaipur police distributed sweets

जयपुर पुलिस ने नए साल को नए अंदाज में सेलिब्रेट किया. कड़ाके की ठंड में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों का हौसला बढ़ाने के लिए पुलिस के आला अधिकारी उनके बीच पहुंचे. जहां एडिशनल पुलिस कमिश्नर और जयपुर पुलिस कमिश्नर ने जवानों को मिठाई बांटकर उनका हौसला अफजाई किया और नए साल की शुभकामनाएं दी.

Jaipur Police celebrates new year, जयपुर पुलिस ने नया साल किया सेलिब्रेट
जयपुर पुलिस ने नया साल किया सेलिब्रेट
author img

By

Published : Jan 1, 2021, 1:49 PM IST

जयपुर. नव वर्ष पर जयपुर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद रही. कड़ाके की ठंड में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों का हौसला अफजाई करने के लिए जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव और एडिशनल पुलिस कमिश्नर राहुल प्रकाश जवानों के बीच पहुंचे. जहां दोनों ने जवानों को मिठाई बांटकर उनका हौसला अफजाई किया और नए साल की शुभकामनाएं दी.

पूरी रात तेज सर्दी में पुलिस के जवान सड़कों पर अपनी ड्यूटी निभाते रहे. जिससे किसी भी तरह से नियमों का उल्लंघन नहीं हो. इस दौरान रात्रिकालीन कर्फ्यू की भी सख्ती से पालना करवाई गई. शहर में जगह-जगह पर नाकाबंदी की गई. जयपुर शहर में 2000 से भी ज्यादा जवान तैनात रहे. रात 8 बजे बाद आने जाने वाले वाहनों की सघन चेकिंग की गई.

जयपुर शहर में पुलिस की व्यवस्थाएं चाक-चौबंद नजर आई. शाम 7 बजे बाद ही पुलिस की ओर से बाजारों को बंद करवाया गए. 8 बजे बाद पुलिस ने नाकाबंदी करते हुए सड़क से जाने वाले वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी. वर्षों के दौरान आने जाने वालों से पूछताछ की गई. संतोषप्रद जवाब नहीं देने पर कार्रवाई भी की गई. कई जगह पर वाहनों को भी जब्त किया गया.

पढ़ें- Exclusive: मैं अगर उस दिन संसद में होता तो कृषि बिल फाड़ देता: हनुमान बेनीवाल

अपनी फोर्स का हौसला बढ़ाने के लिए जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने एक अनूठी पहल की है. पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव की ओर से राजधानी के प्रत्येक थाने में 10 किलो मिठाई भेजकर पुलिसकर्मियों को नववर्ष की शुभकामनाएं प्रेषित की गई. सभी थानों में 10-10 किलो मिठाई के डिब्बे भेजे गए हैं. इसके साथ ही उनकी हौसला अफजाई भी की गई. पुलिस कमिश्नर द्वारा भेजी गई मिठाई पाकर जवानों के चेहरे भी खुशी से खिले हुए दिखाई दिए.

जयपुर. नव वर्ष पर जयपुर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद रही. कड़ाके की ठंड में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों का हौसला अफजाई करने के लिए जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव और एडिशनल पुलिस कमिश्नर राहुल प्रकाश जवानों के बीच पहुंचे. जहां दोनों ने जवानों को मिठाई बांटकर उनका हौसला अफजाई किया और नए साल की शुभकामनाएं दी.

पूरी रात तेज सर्दी में पुलिस के जवान सड़कों पर अपनी ड्यूटी निभाते रहे. जिससे किसी भी तरह से नियमों का उल्लंघन नहीं हो. इस दौरान रात्रिकालीन कर्फ्यू की भी सख्ती से पालना करवाई गई. शहर में जगह-जगह पर नाकाबंदी की गई. जयपुर शहर में 2000 से भी ज्यादा जवान तैनात रहे. रात 8 बजे बाद आने जाने वाले वाहनों की सघन चेकिंग की गई.

जयपुर शहर में पुलिस की व्यवस्थाएं चाक-चौबंद नजर आई. शाम 7 बजे बाद ही पुलिस की ओर से बाजारों को बंद करवाया गए. 8 बजे बाद पुलिस ने नाकाबंदी करते हुए सड़क से जाने वाले वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी. वर्षों के दौरान आने जाने वालों से पूछताछ की गई. संतोषप्रद जवाब नहीं देने पर कार्रवाई भी की गई. कई जगह पर वाहनों को भी जब्त किया गया.

पढ़ें- Exclusive: मैं अगर उस दिन संसद में होता तो कृषि बिल फाड़ देता: हनुमान बेनीवाल

अपनी फोर्स का हौसला बढ़ाने के लिए जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने एक अनूठी पहल की है. पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव की ओर से राजधानी के प्रत्येक थाने में 10 किलो मिठाई भेजकर पुलिसकर्मियों को नववर्ष की शुभकामनाएं प्रेषित की गई. सभी थानों में 10-10 किलो मिठाई के डिब्बे भेजे गए हैं. इसके साथ ही उनकी हौसला अफजाई भी की गई. पुलिस कमिश्नर द्वारा भेजी गई मिठाई पाकर जवानों के चेहरे भी खुशी से खिले हुए दिखाई दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.