ETV Bharat / city

जयपुर: हथियार की नोक पर लूट का मामला, 24 घंटे में दो आरोपी गिरफ्तार - Rajasthan News

जयपुर पुलिस ने रविवार को हथियार की नोक पर लूट करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वाहन और लूट की राशि भी बरामद कर ली है.

Jaipur Police News,  loot case in rajasthan
दो आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 29, 2021, 4:05 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर की सांगानेर सदर थाना पुलिस ने हथियार की नोक पर लूट करने की वारदात का 24 घंटे में पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस ने लूट की गैंग के सरगना समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूट की वारदात में उपयोग में लिया गया वाहन और लूट की राशि बरामद की है.

पढ़ें- जयपुर: IB के जॉइंट डिप्टी डायरेक्टर के साथ टिकट बुकिंग के नाम पर धोखाधड़ी

पुलिस के मुताबिक पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि बालाजी मार्केट से निकलते ही एक कार में 4 आदमी सवार होकर आए, जिन्होंने कार को रोककर जबरदस्ती कार में बैठा कर मारपीट की. इसके बाद हथियार की नोक पर पीड़ित की जेब से 7 हजार रुपए छीन लिए और पीड़ित को सड़क पर पटक कर फरार हो गए.

पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की और स्पेशल टीम का गठन किया. टीम ने सीसीटीवी फुटेज की सहायता से मामले में जांच शुरू की. पुलिस ने मामले में आरोपी विनोद मीणा, विक्रम मीणा और महेश मीणा को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूट की राशि और वारदात के उपयोग में ली गई कार भी बरामद कर ली है.

पुलिस के मुताबिक आरोपी सीतापुरा रीको एरिया में कंपनी में काम करने वाले बाहरी मजदूरों की निगरानी और रेकी करते हैं. दिन में कंपनियों में काम करते हैं और रेकी करने के बाद आरोपी शाम के समय सीतापुरा रीको एरिया में सुनसान जगह पर आने-जाने वाले लोगों को रेकी के अनुसार किसी भी बहाने से रोक कर अपनी गाड़ी में डाल लेते हैं. गाड़ी में डालने के बाद आरोपी के साथ मारपीट करते हैं और लूट की वारदात को अंजाम देते हैं.

फैक्ट्री से चोरी की वारदात का खुलासा

जयपुर की सांगानेर सदर थाना पुलिस ने सीतापुरा रीको एरिया में एक कंपनी में हुई चोरी की वारदात का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने मामले में कंपनी में ही काम करने वाले सफाईकर्मी को गिरफ्तार किया है. कंपनी में लाखों रुपए का माल चोरी हो गया था. आरोपी के कब्जे से चोरी की गई प्लेट और माल बरामद किया गया है.

पढ़ें- होली के त्यौहार पर शराब तस्करों पर क्राइम ब्रांच का शिकंजा, 110 पेटी अवैध शराब बरामद

आरोपी सफाई कार्य के दौरान कंपनी में रखी लोहा काटने की प्लेट को कचरे के ढेर में डाल देता था और बाद में कचरे के साथ कंपनी से बाहर निकाल देता था. इसके बाद बाहर कचरे से प्लेट निकालकर शहर के कबाड़ी को बेच कर रुपए ले लेता था. फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

15 साल से फरार वारंटी गिरफ्तार

जयपुर की सांगानेर सदर थाना पुलिस ने 15 साल से फरार दो स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने मामले में आरोपी कमल कुमार और अमर सिंह उर्फ कालू को गिरफ्तार किया है.

जयपुर. राजधानी जयपुर की सांगानेर सदर थाना पुलिस ने हथियार की नोक पर लूट करने की वारदात का 24 घंटे में पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस ने लूट की गैंग के सरगना समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूट की वारदात में उपयोग में लिया गया वाहन और लूट की राशि बरामद की है.

पढ़ें- जयपुर: IB के जॉइंट डिप्टी डायरेक्टर के साथ टिकट बुकिंग के नाम पर धोखाधड़ी

पुलिस के मुताबिक पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि बालाजी मार्केट से निकलते ही एक कार में 4 आदमी सवार होकर आए, जिन्होंने कार को रोककर जबरदस्ती कार में बैठा कर मारपीट की. इसके बाद हथियार की नोक पर पीड़ित की जेब से 7 हजार रुपए छीन लिए और पीड़ित को सड़क पर पटक कर फरार हो गए.

पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की और स्पेशल टीम का गठन किया. टीम ने सीसीटीवी फुटेज की सहायता से मामले में जांच शुरू की. पुलिस ने मामले में आरोपी विनोद मीणा, विक्रम मीणा और महेश मीणा को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूट की राशि और वारदात के उपयोग में ली गई कार भी बरामद कर ली है.

पुलिस के मुताबिक आरोपी सीतापुरा रीको एरिया में कंपनी में काम करने वाले बाहरी मजदूरों की निगरानी और रेकी करते हैं. दिन में कंपनियों में काम करते हैं और रेकी करने के बाद आरोपी शाम के समय सीतापुरा रीको एरिया में सुनसान जगह पर आने-जाने वाले लोगों को रेकी के अनुसार किसी भी बहाने से रोक कर अपनी गाड़ी में डाल लेते हैं. गाड़ी में डालने के बाद आरोपी के साथ मारपीट करते हैं और लूट की वारदात को अंजाम देते हैं.

फैक्ट्री से चोरी की वारदात का खुलासा

जयपुर की सांगानेर सदर थाना पुलिस ने सीतापुरा रीको एरिया में एक कंपनी में हुई चोरी की वारदात का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने मामले में कंपनी में ही काम करने वाले सफाईकर्मी को गिरफ्तार किया है. कंपनी में लाखों रुपए का माल चोरी हो गया था. आरोपी के कब्जे से चोरी की गई प्लेट और माल बरामद किया गया है.

पढ़ें- होली के त्यौहार पर शराब तस्करों पर क्राइम ब्रांच का शिकंजा, 110 पेटी अवैध शराब बरामद

आरोपी सफाई कार्य के दौरान कंपनी में रखी लोहा काटने की प्लेट को कचरे के ढेर में डाल देता था और बाद में कचरे के साथ कंपनी से बाहर निकाल देता था. इसके बाद बाहर कचरे से प्लेट निकालकर शहर के कबाड़ी को बेच कर रुपए ले लेता था. फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

15 साल से फरार वारंटी गिरफ्तार

जयपुर की सांगानेर सदर थाना पुलिस ने 15 साल से फरार दो स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने मामले में आरोपी कमल कुमार और अमर सिंह उर्फ कालू को गिरफ्तार किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.