जयपुर. राजधानी में भांकरोटा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बीकानेर के तीन हिस्ट्रीशीटर और हार्डकोर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बदमाशों को हथियारों के साथ दबोचा (Bikaner history sheeters arrested in Jaipur) है. गिरफ्तार आरोपियों में राजेंद्र सिंह उर्फ राजू, दानाराम सिहाग और हरिओम है. पुलिस ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए बदमाशों से अवैध हथियार पिस्टल, तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है. वहीं एक लग्जरी गाड़ी भी पुलिस ने बदमाशों से बरामद की है.
पुलिस की गिरफ्त में आए तीनों बदमाश हार्डकोर और बीकानेर के हिस्ट्रीशीटर हैं. आरोपी जयपुर में लूट करने की योजना बना रहे थे. लेकिन पुलिस ने पहले ही दबोच लिया. पुलिस के मुताबिक के आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि उनके पंजाब-हरियाणा की खूंखार गैंग से भी संबंध हैं. आरोपियों के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, फायरिंग, लूट, अवैध वसूली, मारपीट समेत अन्य अपराधिक मामले दर्ज हैं. आरोपी बीकानेर से गंभीर अपराधों में वांछित चल रहे थे. बीकानेर में अवैध वसूली, फायरिंग समेत कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. मध्य प्रदेश और बिहार से अवैध हथियार लाना सामने आया है.
डीसीपी वेस्ट ऋचा तोमर के मुताबिक भांकरोटा थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि तीन बदमाश महापुरा अंडरपास के पास एक कार में बैठे हुए हैं. बदमाशों के पास अवैध हथियार भी मौजूद हैं. सूचना के बाद पुलिस ने बदमाशों को दबोचने की कोशिश की. लेकिन पुलिस को देख बदमाश मौके से भाग छूटे. भांकरोटा थाना पुलिस ने करीब 10 किलोमीटर दूर तक बदमाशों का पीछा करते हुए उन्हें दबोच लिया. पकड़ने के बाद जैसे ही पुलिस उन्हें भांकरोटा थाना लेकर आई, तो पता चला तीनों पेशेवर अव्वल दर्जे के हार्डकोर बदमाश हैं.
बदमाशों के खिलाफ पंजाब, हरियाणा, राजस्थान में करीब दो दर्जन से ज्यादा हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, डकैती, मारपीट और रंगदारी जैसे मामले दर्ज हैं. पंजाब-हरियाणा से आने वाले बदमाशों को ये बदमाश पनाह देकर फरारी कटवाते थे. तोमर के मुताबिक राजधानी के कई इलाकों में भी बदमाश फायरिंग के मामले में वांछित हैं. तीनों बदमाश जयपुर में गाड़ी में बैठ कर लूट करने की योजना बना रहे थे. लेकिन पुलिस की मुस्तैदी से योजना फेल हो गई और तीनों बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गए.