ETV Bharat / city

जयपुर: 12 साल से फरार भू-माफिया चढ़ा पुलिस के हत्थे, आरोपी पर था 5 हजार का इनाम - jaipur news

जयपुर पुलिस ने 12 साल से फरार भूमाफिया को गिरफ्तार कर लिया है. इस आरोपी पर 5 हजार का इनाम था. फिलहाल पुलिस आगे की पूछताछ की कार्रवाई में जुट गई है.

जयपुर न्यूज, jaipur news
5 हजार रुपये का इनामी भूमाफिया गिरफ्तार
author img

By

Published : May 14, 2020, 10:37 PM IST

जयपुर. पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने 12 साल से फरार चल रहे एक भूमाफिया को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. भूमाफिया वर्ष 2008 से फरार चल रहा था, जिस पर 5000 रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था.

पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी मानसरोवर निवासी मनीष शर्मा है. एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अशोक कुमार गुप्ता के मुताबिक लॉकडाउन के दौरान वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए डीसीपी क्राइम योगेश यादव और एडीसीपी क्राइम विमल सिंह के निर्देशन में इंस्पेक्टर लखन सिंह खटाना और सुरेंद्र यादव के नेतृत्व में स्पेशल टीमों का गठन किया गया है.

पढ़ें: जालोर के इस श्रवण कुमार ने कबूला पिता की हत्या का गुनाह, भीनमाल पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस की स्पेशल टीम को वर्षों से फरार चल रहे एक आरोपी की धरपकड़ के लिए संभावित जगह पर लगातार तलाश कर रही थी. लॉकडाउन के दौरान बेहतर पुलिसिंग के माध्यम से सूचना एकत्रित करते हुए आरोपी के जयपुर होने की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस की टीम ने आरोपी को दबोच लिया.

आरोपी के खिलाफ सांगानेर थाने में वर्ष 2008 में जमीन धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ था, जिसके बाद आरोपी फरार हो गया था. आरोपी की तलाश में पुलिस की टीमों ने कई जगह पर दबिश दी, लेकिन वह बार-बार अपने ठिकाने बदलता रहा. इसके बाद वर्ष 2013 में आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की ओर से 5000 रुपये का इनाम घोषित कर दिया गया. आरोपी के खिलाफ सांगानेर थाने में 2 मामले दर्ज हैं और एक मामला शिवदासपुरा थाने में दर्ज है.

पढ़ेंः पाली : वेतन नहीं मिलने पर कपड़ा मिल श्रमिकों का हंगामा, पुलिस पर पथराव

पुलिस के मुताबिक आरोपी वर्ष 2008 के बाद फरारी के दौरान चंडीगढ़, उदयपुर में रहकर फरारी काट रहा था. जो लॉकडाउन के दौरान जयपुर आया था, जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस की टीम ने सतर्कता से आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

जयपुर. पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने 12 साल से फरार चल रहे एक भूमाफिया को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. भूमाफिया वर्ष 2008 से फरार चल रहा था, जिस पर 5000 रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था.

पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी मानसरोवर निवासी मनीष शर्मा है. एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अशोक कुमार गुप्ता के मुताबिक लॉकडाउन के दौरान वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए डीसीपी क्राइम योगेश यादव और एडीसीपी क्राइम विमल सिंह के निर्देशन में इंस्पेक्टर लखन सिंह खटाना और सुरेंद्र यादव के नेतृत्व में स्पेशल टीमों का गठन किया गया है.

पढ़ें: जालोर के इस श्रवण कुमार ने कबूला पिता की हत्या का गुनाह, भीनमाल पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस की स्पेशल टीम को वर्षों से फरार चल रहे एक आरोपी की धरपकड़ के लिए संभावित जगह पर लगातार तलाश कर रही थी. लॉकडाउन के दौरान बेहतर पुलिसिंग के माध्यम से सूचना एकत्रित करते हुए आरोपी के जयपुर होने की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस की टीम ने आरोपी को दबोच लिया.

आरोपी के खिलाफ सांगानेर थाने में वर्ष 2008 में जमीन धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ था, जिसके बाद आरोपी फरार हो गया था. आरोपी की तलाश में पुलिस की टीमों ने कई जगह पर दबिश दी, लेकिन वह बार-बार अपने ठिकाने बदलता रहा. इसके बाद वर्ष 2013 में आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की ओर से 5000 रुपये का इनाम घोषित कर दिया गया. आरोपी के खिलाफ सांगानेर थाने में 2 मामले दर्ज हैं और एक मामला शिवदासपुरा थाने में दर्ज है.

पढ़ेंः पाली : वेतन नहीं मिलने पर कपड़ा मिल श्रमिकों का हंगामा, पुलिस पर पथराव

पुलिस के मुताबिक आरोपी वर्ष 2008 के बाद फरारी के दौरान चंडीगढ़, उदयपुर में रहकर फरारी काट रहा था. जो लॉकडाउन के दौरान जयपुर आया था, जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस की टीम ने सतर्कता से आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.