जयपुर. श्याम नगर थाना पुलिस ने लाखों रुपए की ठगी की वारदात को अंजाम देने वाले एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने लोगों से पॉलिसी में निवेश कराने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी की और फिर कार्यालय बंद करके फरार हो गया. पुलिस पिछले 4 सालों से आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी.
डीसीपी साउथ मनोज कुमार ने बताया कि साल 2016 में श्याम नगर थाने में एक प्रकरण दर्ज हुआ था. जिसमें जगदीश प्रसाद खंडेलवाल नामक व्यक्ति पर इंश्योर लाइफ इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी खोलकर लोगों को पॉलिसी कराने और निवेश की गई राशि दोगुना करके देने का झांसा देने का आरोप लगाया गया. आरोपी जगदीश प्रसाद खंडेलवाल के झांसे में आकर लोगों ने 13 लाख रुपए का निवेश कर दिया. उसके बाद आरोपी कार्यालय बंद करके फरार हो गया. जिसके बाद पुलिस ने गुरुवार को आरोपी को आगरा रोड स्थित पालड़ी मीणा से गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें. CM के करीबी कारोबारियों पर IT की छापेमारी पूरी, करोड़ों की नगदी और 65 करोड़ की ज्वेलरी और एंटीक उत्पाद सीज
पुलिस ने बताया कि ठगी की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी गुजरात भाग गया, जहां पर वह अपनी पहचान छिपाकर काम करने लगा. पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए आरोपी लगातार अपने फोन नंबर बदलता रहा.
हालांकि, पुलिस को आरोपी के जयपुर आने की सूचना मिली. जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्य करते हुए आरोपी को धर दबोचा. पुलिस ठग जगदीश से ठगी के अन्य प्रकरणों के बारे में पुलिस पूछताछ कर रही है.