ETV Bharat / city

चोरी की बाइक, राहगीरों से मोबाइल की स्नैचिंग और नशे की लत...गैंग के 5 आरोपी गिरफ्तार

जयपुर पुलिस की कमिश्नरेट स्पेशल टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए शहर के अलग-अलग इलाकों से दुपहिया वाहन चुराकर मोबाइल स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाली गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

jaipur news,  rajasthan news
जयपुर में मोबाइल चोर गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 2, 2021, 9:12 PM IST

जयपुर. कमिश्नरेट स्पेशल टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए शहर के अलग-अलग इलाकों से दुपहिया वाहन चुराकर मोबाइल स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाली गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गैंग में शामिल सभी बदमाश झोटवाड़ा और शास्त्री नगर थाना इलाके के रहने वाले हैं. सभी आरोपी नशे के आदी हैं और अपनी लत को पूरा करने के लिए गैंग बनाकर बाइक चोरी कर राहगीरों से मोबाइल छीनने की वारदात को अंजाम देते थे.

पढे़ं: पूर्व महारावल बृजराज सिंह के निधन पर पीएम मोदी ने लिखा पत्र, जताई शोक संवेदना

आरोपी बाइक चुराने के बाद शहर के अलग-अलग इलाकों में मोबाइल स्नैचिंग और ई-रिक्शा की बैटरी चुराते थे. बदमाश चुराए गए सामान को औने-पौने दामों में बेच देते थे. सामान बेचने के बाद जो पैसे मिलते उनसे वो नशा करते थे. पुलिस की गिरफ्त में आए सलमान, जावेद खान, मोहम्मद समीर उर्फ अखली, मोहम्मद इरफान और मोहम्मद शाहरुख उर्फ मोटा के खिलाफ पहले भी चोरी के कई मामले दर्ज हैं.

आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने शास्त्री नगर और मानसरोवर थाना क्षेत्र से चुराई गई दो मोटरसाइकिल, ई-रिक्शा की 4 बैटरी और तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं. आरोपियों ने शहर के अलग-अलग इलाकों में 2 दर्जन से अधिक वारदातों को अंजाम देने की बात कबूली है.

करोड़ों की धोखाधड़ी के 50 प्रकरण दर्ज

सहारा इंडिया और उसके मालिकों के खिलाफ जयपुर के आधा दर्जन से अधिक पुलिस थानों में धोखाधड़ी और जालसाजी के प्रकरण दर्ज किए गए हैं. निवेश के नाम पर करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी करने के आरोप लगाते हुए प्रकरण दर्ज करवाए गए हैं. चौमूं, मुरलीपुरा, झोटवाड़ा, चित्रकूट, मानसरोवर, मालवीय नगर, बजाज नगर और कोतवाली थाने में प्रकरण दर्ज करवाए गए हैं. कोऑपरेटिव सोसाइटी और कंपनी बनाकर ठगी करने के प्रकरण दर्ज करवाए गए हैं. कमीशन एजेंट के जरिए 14 % लाभ देने का झांसा देने का जिक्र भी शिकायतकर्ताओं की तरफ से किया गया है.

जयपुर. कमिश्नरेट स्पेशल टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए शहर के अलग-अलग इलाकों से दुपहिया वाहन चुराकर मोबाइल स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाली गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गैंग में शामिल सभी बदमाश झोटवाड़ा और शास्त्री नगर थाना इलाके के रहने वाले हैं. सभी आरोपी नशे के आदी हैं और अपनी लत को पूरा करने के लिए गैंग बनाकर बाइक चोरी कर राहगीरों से मोबाइल छीनने की वारदात को अंजाम देते थे.

पढे़ं: पूर्व महारावल बृजराज सिंह के निधन पर पीएम मोदी ने लिखा पत्र, जताई शोक संवेदना

आरोपी बाइक चुराने के बाद शहर के अलग-अलग इलाकों में मोबाइल स्नैचिंग और ई-रिक्शा की बैटरी चुराते थे. बदमाश चुराए गए सामान को औने-पौने दामों में बेच देते थे. सामान बेचने के बाद जो पैसे मिलते उनसे वो नशा करते थे. पुलिस की गिरफ्त में आए सलमान, जावेद खान, मोहम्मद समीर उर्फ अखली, मोहम्मद इरफान और मोहम्मद शाहरुख उर्फ मोटा के खिलाफ पहले भी चोरी के कई मामले दर्ज हैं.

आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने शास्त्री नगर और मानसरोवर थाना क्षेत्र से चुराई गई दो मोटरसाइकिल, ई-रिक्शा की 4 बैटरी और तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं. आरोपियों ने शहर के अलग-अलग इलाकों में 2 दर्जन से अधिक वारदातों को अंजाम देने की बात कबूली है.

करोड़ों की धोखाधड़ी के 50 प्रकरण दर्ज

सहारा इंडिया और उसके मालिकों के खिलाफ जयपुर के आधा दर्जन से अधिक पुलिस थानों में धोखाधड़ी और जालसाजी के प्रकरण दर्ज किए गए हैं. निवेश के नाम पर करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी करने के आरोप लगाते हुए प्रकरण दर्ज करवाए गए हैं. चौमूं, मुरलीपुरा, झोटवाड़ा, चित्रकूट, मानसरोवर, मालवीय नगर, बजाज नगर और कोतवाली थाने में प्रकरण दर्ज करवाए गए हैं. कोऑपरेटिव सोसाइटी और कंपनी बनाकर ठगी करने के प्रकरण दर्ज करवाए गए हैं. कमीशन एजेंट के जरिए 14 % लाभ देने का झांसा देने का जिक्र भी शिकायतकर्ताओं की तरफ से किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.