जयपुर. नगर निगम चुनाव के परिणाम आज घोषित किए जाएंगे. इसको देखते हुए जयपुर पुलिस अलर्ट मोड पर है. मतगणना स्थल के आसपास एक किलोमीटर के दायरे में अतिरिक्त फोर्स और एसटीएफ की टुकड़ियों को तैनात किया गया है. इसके साथ ही पुलिस कंट्रोल रूम अभय कमांड सेंटर से मतगणना स्थल और शहर के संवेदनशील इलाकों पर पैनी नजर रखी जा रही है. इसके साथ ही पुलिस की अनेक पेट्रोलिंग पार्टियां शहर के अलग-अलग इलाकों में लॉ एंड ऑर्डर को बनाए रखने के लिए तैनात की गई है, जो लगातार गश्त कर रही है.
नगर निगम चुनाव की मतगणना पूरी होने के बाद जारी होने वाले परिणामों को देखते हुए पुलिस द्वारा विशेष एहतियात बरते जा रहे हैं. चुनाव परिणाम जारी होने के बाद जीतने वाले प्रत्याशियों की तरफ से किसी भी तरह का विजय जुलूस या रैली ना निकाली जाए इसके लिए पूर्व में ही जयपुर पुलिस द्वारा तमाम प्रत्याशियों को कोरोना गाइडलाइन, धारा 144 और राज्य सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के बारे में जानकारी दी जा चुकी है.
यह भी पढ़ें- नगर निगम चुनाव के नतीजे पर रहेगी पार्टियों की निगाहें, जीतने वाले पार्षदों की हो सकती है बाड़ेबंदी
इसके बावजूद भी यदि कोई प्रत्याशी नियमों की अवहेलना करता हुआ पाया जाएगा, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के चारों जिलों के डीसीपी को गाइडलाइन की अवहेलना करने वाले प्रत्याशियों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने के दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. इसके साथ ही संवेदनशील इलाकों पर अभय कमांड सेंटर के माध्यम से नजर रखी जा रही है.