जयपुर. राजधानी जयपुर में आज यानी बुधवार को कोरोना वैक्सीन की दो खेप पहुंच चुकी है. इसे लेकर जयपुर पुलिस भी अलर्ट मोड पर है. कोरोना वैक्सीन की खेप को जयपुर एयरपोर्ट से सेठी कॉलोनी स्थित स्टेट वैक्सीन सेंटर तक पहुंचाने के लिए जो भी मापदंड तय किए गए हैं. उसके आधार पर ही जयपुर पुलिस काम करेगी.
कोरोना वैक्सीन को लेकर चिकित्सा विभाग ने जो प्रोटोकोल तय किया गया है. उसी के अनुसार जयपुर पुलिस काम करते हुए वैक्सीन को कड़ी सुरक्षा के साथ स्टेट वैक्सीन सेंटर तक पहुंचाएगी. जयपुर पुलिस के अभय कमांड सेंटर से इसकी मॉनिटरिंग भी अधिकारी करेंगे.
यह भी पढ़ें: कांग्रेस संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल का जयपुर दौरा, सीएम गहलोत से करेंगे मुलाकात
एडिशनल पुलिस कमिश्नर राहुल प्रकाश ने बताया कि कोरोना वैक्सीन को तय मापदंडों के अनुसार जयपुर एयरपोर्ट से कड़ी सुरक्षा के बीच जल्द से जल्द स्टेट वैक्सीन सेंटर तक पहुंचाया जाएगा. जयपुर पुलिस को जो भी इंस्ट्रक्शन प्राप्त होंगे, उसी के आधार पर काम किया जाएगा.
वहीं कोरोना वैक्सीन के जयपुर एयरपोर्ट पहुंचने के बाद ग्रीन कॉरिडोर बनाकर वैक्सीन की खेप को स्टेट वैक्सीन सेंटर तक ले जाया जाएगा. वहीं जैसे ही कोरोना वैक्सीन की खेप जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेगी. वैसे ही जवाहर सर्किल से सेठी कॉलोनी तक के ट्रैफिक को अन्य समानांतर मार्गो पर डायवर्ट किया जाएगा. इसके लिए जयपुर ट्रैफिक पुलिस की विशेष टीम लगाई गई है.